सिद्धांत और तीसा ने हासिल की गोल्डन सक्सेस

 

  • द्वितीय जिला कोबडो चैंपियनशिप मैं बच्चों ने दिखाया दम

कानपुर। रविवार को द्वितीय जिला कोबडो चैंपियनशिप, 2023 का आयोजन मंटोरा पब्लिक स्कूल, कल्याणपुर में किया गया। इस प्रतियोगिता में सब जूनियर जूनियर कैडेट व सीनियर वर्ग के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। सीनियर वर्ग में सिद्धांत श्रीवास्तव ने काता और कुमीते में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। तीसा श्रीवास्तव ने बालिका वर्ग में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। कोबडो काता सीनियर वर्ग में चंदा, स्वाति सविता, अंशिका शुक्ला, असलन, समृद्ध गौतम, सब जूनियर वर्ग में अभियान श्रीवास्तव पदक जीतने में कामयाब हुए।

Katudo kumite में सिद्धांत श्रीवास्तव ने गोल्ड, विशाल कुमार ने सिल्वर, मोहित शुक्ला ने ब्रांज मेडल जीता। Katudo Kata में तीसा श्रीवास्तव गोल्ड मेडल, अंशिका शुक्ला ने सिल्वर मेडल और चंदा ने ब्रांच मेडल हासिल किया। 

इस कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि कल्याणपुर से विधायिका नीलिमा कटियार, निदेशक मंटोरा पब्लिक स्कूल जगदीश चंद्र गुप्ता, प्रिंसिपल मंटोरा पब्लिक स्कूल रितु बाजपेई, अति विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक भूधर नारायण मिश्र, रजनीश कटियार, अश्वनी दीक्षित मौजूद रहे। 

इस आयोजन के समापन समारोह के मुख्य अतिथि अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश कोबडो मार्शल आर्ट एसोसिएशन डॉ आनंद किशोर पांडेय ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। इस कार्यक्रम में आयोजन सचिव शोभित पांडे ने बताया कि इस प्रतियोगिता के विजयी खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में कानपुर का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस प्रतियोगिता में सुनील श्रीवास्तव, मिथुन श्रीवास्तव, योगेंद्र सिंह रेफरी की भूमिका निभाई तो राहुल कटियार, सोनू वर्मा, ज्योति शाक्य, विवेक प्रताप सिंह, सुरभि वर्मा आदि लोगों ने अहम भूमिका निभाई। इस प्रतियोगिता में कानपुर जिले के लगभग 150 खिलाड़ियों ने प्रतिभा किया।

Leave a Comment