3 राउंड के बाद 6 प्वॉइंट्स लेकर शीर्ष पर रहे श्रीराम पब्लिक स्कूल और इसकोमियां एकेडमी

 

  • ऑक्सफोर्ड मॉडल स्कूल श्याम नगर में दो दिवसीय केएसएस “जोन बी” जूनियर शतरंज प्रतियोगिता प्रारंभ, 24 स्कूलों के 125 बच्चों ने हिस्सा लिया 

कानपुर। ऑक्सफोर्ड मॉडल स्कूल श्याम नगर के तत्वाधान में दो दिवसीय (केएसएस “जोन बी” जूनियर) कक्षा 6 से 8 बालकों की शतरंज प्रतियोगिता प्रारंभ हुई। इस प्रतियोगिता में 24 स्कूल के 125 बच्चों ने हिस्सा लिया। 6 राउंड तक खेली जाने वाली इस प्रतियोगिता में शुक्रवार को 3 राउंड के मुकाबले खेले गए। इसमें श्री राम पब्लिक स्कूल किदवई नगर और इसकोमियां एकेडमी सर्वाधिक 6 अंक जुटाकर टॉप पर रही। श्री राम एजुकेशन सेंटर पनकी और आर्मी स्कूल ने 5-5 प्वॉइंट्स जुटाए, जबकि हर मिलाप मिशन स्कूल रतनलाल नगर और केडीएमए इंटरनेशनल बर्रा 4 अंक लेकर संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे। फाइनल 3 राउंड के मुकाबले शनिवार को खेले जाएंगे।

इसके पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि एडिशनल कमिश्नर कानपुर पूनम निगम ने दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि का स्वागत स्कूल के मैनेजर आशीष शर्मा ने स्मृति चिन्ह देकर किया। इस अवसर पर विशेष मुख्य अतिथि सुरेंद्र शर्मा, स्कूल की डायरेक्टर विजयलक्ष्मी शर्मा जी उपस्थित थीं। उदघाटन अवसर पर स्कूल के बच्चों ने गणेश वंदना, नृत्य प्रस्तुत किया। स्कूल की प्रधानाचार्य राखी सिंह सभी अतिथियों का स्वागत छोटे वृक्ष प्रदान कर किया। यह जानकारी कानपुर चेस एसोसिएशन के ‘सचिव ‘ दिलीप श्रीवास्तव ने दी । इस प्रतियोगिता की चीफ ऑर्बिटर कुसुम शर्मा व सहायक आरबीटर में विकास निषाद , कमल खेमानी , अनिल शर्मा , जितेन्द्र शर्मा है। स्कूल के स्पोर्ट्स हेड सतेन्द्र शर्मा एवं क्रीड़ा अध्यापक प्रदीप कुमार यादव, राधे मोहन सक्सैना, एवं पूनम गुप्ता मौजूद थे ।

प्रतियोगिता के 3 राउंड के बाद स्कूलो की स्थिति इस प्रकार 

6 अंक पर:- श्री राम पब्लिक स्कूल किदवई नगर। व इसकोमियां एकेडमी

5 अंक पर :- श्री राम एजुकेशन सेंटर पनकी व आर्मी स्कूल

4 अंक पर :- हर मिलाप मिशन स्कूल रतनलाल नगर
                  के डी एम ए इंटरनेशनल, बर्रा

Leave a Comment