- दयानन्द दीनानाथ एजुकेशन सेंटर में संपन्न हुई खो खो प्रतियोगिता
कानपुर। कानपुर के दयानन्द दीनानाथ एजुकेशन सेंटर अफजलपुर रमईपुर, कानपुर में के. एस. एस. के तत्वाधान में 2 दिवसीय अंडर-14 खो खो प्रतियोगिता में शहर के सी. बी. एस. ई. जोन B के स्कूलों के बीच रोचक मुकाबले देखने को मिले। खो-खो प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों की 18 टीमों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में श्री राम एजुकेशन सेंटर, पनकी विजेता बनी। विजेता टीम ने एसेंट पब्लिक स्कूल, घाटमपुर को हराकर फाइनल मैच जीता। एसेंट पब्लिक स्कूल, घाटमपुर दूसरे स्थान पर रहा। तीसरे स्थान पर सुघर सिंह अकादमी, कोयला नगर रहा।
श्री राम एजुकेशन सेंटर, पनकी के खिलाड़ी युवराज सिंह को बेस्ट रनर व एसेंट पब्लिक स्कूल, घाटमपुर स्कूल के खिलाड़ी उत्तम निषाद को बेस्ट चेंजर घोषित किया गया। संस्थान के सेक्रेटरी डॉ. सौरभ सचान जी व डी. डी. ई. सी. स्कूल रमईपुर की प्रधानाचार्या शिप्रा भाटिया द्वारा विजेता टीम को ट्रॉफी व मेडल आदि प्रदान किया गया।
इस अवसर पर प्रतियोगिता की पर्यवेक्षक हीरा लाल पटेल स्कूल की प्रधानाचार्या कविता खन्ना, कानपुर ओलम्पिक एसोसिएशन के कोऑर्डिनेटर वैभव गौड़, कानपुर जिला खो खो संघ के कोऑर्डिनेटर विपिन सोनकर, दयानन्द दीनानाथ हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. सुरेन्द्र सिंह, संस्थान के निदेशक डॉ अनुपम सचान, शारीरिक शिक्षक शिशुपाल, सुरजीत सिंह, शेफाली व स्कूल के सभी शिक्षक शिक्षिकाएँ आदि उपस्थित रहे।