अंडर 11 में कंदर्प खत्री ने जीता खिताब
कानपुर। रागेन्द्र स्वरूप स्पोर्ट्स एकेडमी कल्यानपुर में चल रही तीन दिवसीय प्रथम रागेन्द्र स्वरूप स्मृति जूनियर शटल शोडाउन बैडमिंटन प्रतियोगिता के दूसरे दिन नन्हे खिलाडियों ने अपने स्मैश, ड्राॅप, टाॅस और लंबी रैलियों से दर्शकों को प्रभावित किया। अंडर 9 बालक वर्ग के फाइनल में श्रेयस झा ने जैदान दानिश को 21-10 से हराकर खिताब अपने नाम किया। वहीं अंडर 9 बालिका वर्ग में मान्या शर्मा ने भार्गवी तिवारी को 21-10 से हराकर खिताब जीता। अंडर 11 बालक वर्ग में कंदर्प खत्री ने अरनव ओबेरॉय को 30-15 से हराकर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया तो अंडर 11 बालिका वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले में परिधि यादव ने हनी भाटिया को 21-7 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे सेमी फाइनल में रियाना जैन ने आरशी मंगल को 21-11 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
ये भी रहे विजेता
अंडर 13 बालक वर्ग में प्रियांशु रंजन ने गर्वित श्रीवास्तव को 30-4 से हराया, देवांश श्रीवास्तव ने नील गोपा को 30-24 से मात दी, अथर्व यादव ने अश्मित भाटिया को 30-6 से हराया, ऋषि राज तिवारी ने मानस कुमार को 30-4 से रौंदा, मिलन भाटिया ने कार्तिक शुक्ला को 30-4 से हराया, अरुणा सोनकर ने ईशान सिंह को 30-17 से हराया, रक्षित ने वरदान श्रीवास्तव को 30-17 से हराया, शार्दुल खत्री ने दर्शित शुक्ला को 30-05 से हराया। अंडर 13 बालिका वर्ग मैं गौरी वर्मा ने ओजस्विनी जैन को 30-14 से हराया, संपदा मित्तल ने अद्वितीय मिश्रा को 30-14 से हराया, रिद्धि कश्यप ने वैभवी मिश्रा को 30-28 से हराया, अदिति कटियार ने शुभी सिंह को 30-15 से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया। प्रतियोगिता के बचे हुए मुकाबले 4 जून प्रातः 8:00 बजे से खेले जाएंगे तथा पुरस्कार वितरण प्रातः 10 बजे होगा। प्रतियोगिता में मुख्य रूप से आशीष कुमार दुबे विभागाध्यक्ष शारीरिक शिक्षा कानपुर यूनिवर्सिटी, प्रतियोगिता संयोजक आशुतोष सत्यम झा, चीफ रेफरी सौरभ श्रीवास्तव , महीप सक्सेना, अरुण दुबे, सुनील सिंह, कमलेश यादव, डा मनोज प्रजापति, आनन्द विश्वकर्मा, विजय दीक्षित, तेजेंद्र शर्मा, गौरव सोनकर, अनुज कुमार गौतम, सुप्रिया वर्मा, आंचल शर्मा, प्रशांत पाल, देविशा यादव, यश तिवारी, चेतन पाठक, अमित त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।