श्रेयांशु ने कंदर्प को हराकर किया उलटफेर

 

  • द्वितीय रागेंद्र स्वरूप मेमोरियल जूनियर शटल शोडाउन बैडमिंटन प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी हुए रोमांचित करने वाले मैच 

कानपुर। रागेन्द्र स्वरूप स्पोर्ट्स अकैडमी कल्याणपुर में द्वितीय रागेंद्र स्वरूप मेमोरियल जूनियर शटल शोडाउन बैडमिंटन प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी रोमांचित करने वाले मैच हुए। खिलाड़ियों ने पूरा दमखम दिखाया। कानपुर जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के सहयोग से प्रारंभ हुई तीन दिवसीय जूनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता में दूसरे दिन अंडर 12 बालक वर्ग मे श्रेयांशु रंजन ने कंदर्प खत्री (30-26) को हराकर बाजी पलट दी। अंडर 14 बालिका वर्ग में सिद्धि झा ने आराध्या यादव को 30-11 से, अर्जिता शर्मा ने पीहू राजवंशी को 30-25 से, दीक्षा शुक्ला ने अदित्री कटियार को 30-29 से, मुजैना ने आर्य सोनी को 30-19 से हराया। अंडर 12 बालक वर्ग में जगजीत अवस्थी ने कार्तिक शुक्ल को 30-19 से, शार्दुल खत्री ने ईशान अवस्थी को 30-10 से, लव्यांश सिंघल ने पार्थ जौहरी को 30-20 से, बालिका वर्ग अंडर 12 में परिधि यादव ने नितिका सिंह को 30-8 से, अभिवंदया गुप्ता ने अरघ्या जैन को 30-10 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले रविवार को प्रातः 9:00 से प्रारंभ होंगे। साथ ही पुरस्कार वितरण समारोह भी होगा। प्रतियोगिता संचालन में मुख्य रूप से आशुतोष सत्यम झा, केशव द्विवेदी, नरेंद्र शाह, यश तिवारी, अमित त्रिपाठी, आयुष पटेल, आशीष कुमार, सोहित कुमार, आयुष मिश्रा, सुप्रिया वर्मा, प्रशांत पाल, अनुश्का शुक्ला, चेतन पाठक आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment