कानपुर में होगा हॉकी के शॉर्टेस्ट फॉर्मेट का आगाज

 

 

22 और 23 सितंबर के बीच ग्रीनपार्क में खेली जाएगी अंडर-16 5-ए-साइड हॉकी प्रतियोगिता

कानपुर। जिला हॉकी संघ 22 से 23 सितंबर के मध्य दो दिवसीय 5 ए साइड हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रहा है। संघ के सचिव राजेंद्र वर्मा ने बताया कि 22 और 23 सितंबर के मध्य ग्रीनपार्क में होने वाली इस प्रतियोगिता में कानपुर के सभी स्कूलों की अंडर-16 बालक एवं बालिका टीमें प्रतिभाग कर सकेंगी। इसके लिए प्रधानाचार्य द्वारा प्रमाणित टीमों को प्राथमिकता दी जाएगी। सभी टीमों में सिर्फ 7 खिलाड़ी शामिल किए जाएंगे। टीमों का आवेदन 19 सितंबर तक ही स्वीकृत किया जाएगा। इच्छुक टीमें मोबाइल नंबर 7007042622 और 8604823705 पर संपर्क कर सकते हैं।

क्या है 5 ए साइड हॉकी 
हॉकी के लिमिटेड फॉर्मेट में कुछ चीजें बदली नजर आएंगी। जैसे- टाइम ड्युरेशन, फील्ड साइज और प्लेइंग रूल्स। नार्मल हॉकी मैच की तुलना में इस मैच की अवधि आधे से कम होगी यानी कि 30 मिनट के आसपास। वहीं, यह 45×78 साइज की टर्फ में खेला जाएगा। मुकाबला दो हॉफ और चार क्वार्टर में होगा। यदि टर्फ तय स्टैंडर्ड से छोटी है तो 5 की जगह 4 खिलाड़ियों में भी मैच खेला जा सकता है। वैसे तो खेल में गोलकीपर जरूरी है। लेकिन परिस्थितियों के हिसाब से बिना गोलकीपर के फील्ड प्लेयर्स के साथ ही मैच खेल सकते हैं। टर्फ की चारो ओर साइड लाइन की जगह साइड बोर्ड होंगे। ताकि बॉल बाहर न जाए और यदि साइड बोर्ड नहीं है तो नार्मल हॉकी के नियम लागू होंगे।

Leave a Comment