द परफ़ेक्ट राइफल शूटिंग अकैडमी के शूटर्स ने जीते 22 मेडल्स

 

  • लखनऊ में चली श्री राम ओपन शूटिंग चैंपियनशिप में हासिल किए 15 स्वर्ण, 5 रजत और 2 कांस्य

KANPUR, 16 September: 12 सितंबर से 15 सितंबर तक लखनऊ में चली श्री राम ओपन शूटिंग चैंपियनशिप में कानपुर की द परफ़ेक्ट राइफल शूटिंग अकैडमी के 16 शूटर्स ने भाग लिया और उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हए कुल 22 मेडल जीते। इसमें 15 स्वर्ण, 5 रजत और 2 कांस्य पदक शामिल है। सभी मेडल पिस्टल प्रतिस्पर्धा में आएं है।

परिणाम इस प्रकार है

सीनियर प्रतिस्पर्धा में

विरल निगम व्यक्तिगत रजत       

विरल निगम, हर्षित सिंह, मोहन मुरारी,  टीम का स्वर्ण

 जूनियर प्रतिस्पर्धा

दर्श⁠ चौहान व्यक्तिगत गोल्ड, टीम स्वर्ण       

रोहन कुमार व्यक्तिगत रजत, टीम में स्वर्ण

रूद्र प्रताप सिंह व्यक्तिगत कांस्य, टीम गोल्ड 

सीनियर प्रतिस्पर्धा

ओम गुप्ता, इमरान ख़ान, आयुष नागर टीम में रजत

सब यूथ प्रतिस्पर्धा

केशव सोनी व्यक्तिगत रजत

केशव सोनी, यशार्थ विक्रम, तनिष्क श्रीवास्तव, टीम का स्वर्ण   

सब यूथ महिला वर्ग

धात्रे शैलेश व्यक्तिगत रजत

धत्रे शैलेश, निराली तिवारी, अनन्या सिंह, टीम का गोल्ड

पैरा शूटर

गिरधारी अग्रवाल व्यक्तिगत एयर राइफल में गोल्ड

मैच का समापन एवम पुरस्कार वितरण उत्तर प्रदेश राइफल एसोसिएशन के सेक्रेट्री जी एस सिंह द्वारा किया गया। अकैडमी कोच अमर निगम ने ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए भी बताया कि इनमें से कई बच्चे नये हैं। अच्छा प्रयास और सही परीक्षण के चलते शूटर्स ने काफ़ी कम समय में ये मुक़ाम हासिल किया है। 

Leave a Comment