शोभित एकेडमी के खिलाड़ियों ने कराटे और योग में जीते गोल्ड

 

  • अथर्व कटियार ने झांसी में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के रीजनल कराटे टूर्नामेंट में जीता गोल्ड मेडल
  • जीडी गोयंका स्कूल में आयोजित इंटर स्कूल केएसएस योग में आशुतोष और दिव्यांशी ने भी हासिल किया गोल्ड

कानपुर, 20 जुलाई। शोभित फिटनेस एकेडमी के खिलाड़ियों ने अलग अलग कंपटीशन में गोल्ड मेडल जीतकर शहर और एकेडमी का नाम रोशन किया। एक ओर जहां अथर्व कटियार ने झांसी में आयोजित उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के रीजनल कराटे टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल हासिल किया तो वहीं जीडी गोयंका स्कूल कल्याणपुर कानपुर में आयोजित इंटर स्कूल केएसएस योग चैंपियनशिप 2024 की प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में आशुतोष प्रजापति ने तो जूनियर कैटेगरी में दिव्यांशी पाल ने गोल्ड मेडल हासिल किया।

अथर्व कटिहार शोभित फिटनेस एकेडमी के प्रशिक्षक ग्रैंड मास्टर शोभित के स्टूडेंट हैं। इस पूरे कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से साढ़े 400 बच्चों ने प्रतिभाग़ किया था। अथर्व कटियार स्वराज इंडिया स्कूल के नाइंथ क्लास के छात्र हैं। वहीं शोभित फिटनेस एकेडमी की तरफ से सभी विजेताओं को ढेर सारी बधाई व शुभकामनाएं दी गईं। 

Leave a Comment