यूथ डे पर डी डी विद्या निकेतन स्कूल से निकली शोभा यात्रा

 

 

  • स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर एयर विंग एनसीसी कैडेट्स और स्कूली छात्र छात्राओं के साथ एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने निकाली यात्रा

कानपुर। शुक्रवार को डी.डी विद्या निकेतन एजुकेशन सेंटर चकरी में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर सम्पूर्ण विश्व में भारतीय सनातन धर्म व संस्कृति का गौरव ध्वज लहराने वाले, महान संत, विचारक, युग प्रवर्तक एवं असंख्य युवाओं के प्रेरणास्रोत तथा आध्यात्मिक गुरु श्रद्धेय स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर शोभा यात्रा निकालकर मनाया गया। एयर विंग एनसीसी कैडेट्स, एबीवीपी कानपुर पूरब के सहयोग से एक रथ मे स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा लेकर एनसीसी कैडेट, स्कूल छात्र छात्राओं और एबीवीपी कार्यकर्ताओं के साथ शोभा यात्रा डी डी विद्या निकेतन चकेरी से निकली। मुख्य अतिथि सिद्धनाथ धाम से संत अरून चैतन पूरी जी, घनश्याम शाही क्षेत्रीय संगठन मंत्री एबीवीपी जिशान नकवी जिला संगठन मंत्री सानू तिवारी के द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के जीवन शैली के बारे मे बताया गया। स्कूल प्रबंधक शुभम तिवारी, प्रधानाचार्य रेनू श्रीवास्तव, सरिता गुप्ता, खेल प्रशिक्षक सत्येंद्र सिंह यादव, पार्थ, राजेश मिश्रा, सुलोचना यादव, सीमा, अंशिका अवस्थी आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment