- छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय और न्यू मैचलर के बीच खेला गया फ्रेंडली मैच, सीएसजेएम ने मारी बाजी
कानपुर। रविवार को स्थानीय छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के स्टेडियम में फ्रेंडली फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। न्यू मैचलर एवं छत्रपति शाहूजी महाराज के छात्रों के बीच खेला गए इस मुकाबले में दोनों ही टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। हालांकि, छत्रपति शाहू जी महाराज की टीम अच्छे अंतर से मैच जीतने में कामयाब रही। छत्रपति शाहूजी महाराज की टीम के लिए पहला और दूसरा गोल शिवम पांडे ने दागा, जबकि तीसरा गोल हर्ष और चौथा गोल सुशील पाल ने किया। शिवम को बेस्ट प्लेयर का अवार्ड भी दिया गया। प्रतियोगिता के दौरान निमिषा एवं विशाल ने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इससे पहले मैच का उद्घाटन सचिव खेल परिसर डॉ आशीष कटिहार तथा हेड ऑफ डिपार्टमेंट फिजिकल एजुकेशन डॉक्टर श्रवन द्वारा किया गया।