- महिला मैत्री क्रिकेट मैच में के०सी०ए०-ए ने के०सी०ए०-बी को 19 रनों से पराजित किया
कानपुर, 7 जनवरी।
Kanpur Cricket Association द्वारा सर पदमपत् सिंघानिया एजुकेशन सेंटर मैदान, कमला नगर, कानपुर में आयोजित महिला मैत्री क्रिकेट मैच में के०सी०ए०-ए ने के०सी०ए०-बी को 19 रनों से पराजित किया।
शिबू की 72 रन की पारी रही निर्णायक
मैच में टॉस के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए के०सी०ए०-ए की टीम 28.4 ओवरों में 127 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से शिबू पाल सिंह ने शानदार 72 रनों की पारी खेली। इसके अलावा सिम्मी थापा ने 19 रन बनाए और गेंदबाजी में 15 रन देकर 1 विकेट लिया, जबकि नेहा वर्मा ने 13 रनों का योगदान दिया। के०सी०ए०-बी की ओर से सोनिका ने 28 रन देकर 3 विकेट, नंदनी सिंह ने 18 रन पर 2 विकेट तथा सौम्या पाल ने 22 रन पर 2 विकेट प्राप्त किए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी के०सी०ए०-बी की टीम 31.1 ओवरों में 108 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। बल्लेबाजी में अंजली रावत ने 27 रन, रिशु शर्मा ने 23 रन तथा सौम्या पाल ने 15 रनों का योगदान दिया। के०सी०ए०-ए की गेंदबाजी में सिद्धी मिश्रा ने 18 रन देकर 4 विकेट, जान्हवी वर्मा ने 6 रन पर 2 विकेट और सिम्मी थापा ने 15 रन पर 1 विकेट हासिल किया।
परिणाम: के०सी०ए०-ए 19 रनों से विजयी।