अंशिका, अनोखी, शौर्य और आर्यवीर ने जीते खिताब

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

 

 

 

  • स्टेट रैंकिंग टेबल टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में उभरी नई प्रतिभाएं

 

कानपुर, 20 सितम्बर।

रोमांच और जोश से भरपूर मुकाबलों के बीच स्टैग-टीएसएच चौथा यूपी स्टेट रैंकिंग टेबल टेनिस टूर्नामेंट का समापन शनिवार को हुआ। फाइनल में प्रदेश के उभरते सितारों ने दमदार प्रदर्शन कर दर्शकों का दिल जीत लिया।

होप्स कैटेगरी (अंडर-11) में प्रयागराज की अंशिका गुप्ता चैंपियन बनीं, जबकि आगरा की इनाया उपविजेता रहीं। इसी वर्ग में ब्वॉयज़ खिताब गौतमबुद्ध नगर के आर्यवीर वोहरा ने जीता और लखनऊ के प्रणीत अग्रवाल दूसरे स्थान पर रहे।

सब-जूनियर वर्ग (अंडर-15) में वाराणसी की अनोखी केशरी विजेता बनीं और प्रयागराज की अंशिका गुप्ता रनर-अप रहीं। ब्वॉयज़ में लखनऊ के शौर्य गोयल ने फाइनल जीतकर खिताब अपने नाम किया, जबकि आगरा के केशव खंडेलवाल उपविजेता बने।

सम्मान समारोह में बढ़ा उत्साह

पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि कुमार विनीत (IAS, Vice President UPTTA), विशिष्ट अतिथि अरुण बनर्जी (Ex. Secretary TTFI) तथा अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग खिलाड़ी शिवम पाल, अभिषेक सिंह और हिमांशु सिंह चौहान को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

Leave a Comment