आलराउंडर्स का गुरुवार, शशांक और कृष्णा ने गेंद और बल्ले से किया कमाल, अब खेलेंगे सेमीफाइनल

 

खेरापति कप के क्वार्टर फाइनल में खेरापति और साउथ जिमखाना ने दर्ज की जीत

कानपुर। खेरापति क्लब द्वारा आयोजित एवं कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन से आबद्ध प्रथम स्व. संजय दीक्षित/स्व सुशील चंद्र अवस्थी मेमोरियल खेरापति ट्राफी के अंतर्गत कानपुर साउथ मैदान पर खेले गए क्वार्टर फाइनल मैच में खेरापति ने वाईएमसीसी को 13 रनों से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए खेरापति ने 7 विकेट पर 194 रन बनाए। शशांक सिंह ने 57, आर्यन सक्सेना ने 49, लव पांडे ने 36 और गुरमीत सिंह ने 25 रन का योगदान दिया। वाईएमसीसी के सुरेश चंद्रा ने 3 और आकाश शर्मा ने 2 विकेट लिए। जवाब में वाईएमसीसी की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 181 रन ही बना सकी। दिव्यांशु प्रधान ने 60, राहुल पाल ने 49 एवं विनीत मधवानी ने 35 रन का योगदान दिया। खेरापति के शशांक सिंह ने, रिपुल आनंद ने 2-2 विकेट चटकाए। शशांक को उनके आलराउंड खेल के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया।

हरफनमौला कृष्णा ने साउथ जिमखाना को दिलाई जीत
इसी प्रतियोगिता के एक अन्य क्वार्टर फाइनल मैच में साउथ जिमखाना तथा नेशनल यूथ के मध्य मुकाबला हुआ। साउथ जिमखाना ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 118 रन बनाए। कृष्णा बाली ने 53 और शैललेंद्र शुक्ला ने 20 रन बनाए। नेशनल यूथ के लिए अभिषेक राय ने 2 और सौरभ दीवान ने एक विकेट लिया। प्रति उत्तर में नेशनल यूथ क्लब की टीम 96 पर आलआउट हो गई। इस प्रकार साउथ जिमखाना ने 22 रनों से विजय प्राप्त कर सेमीफाइनल में स्थान बना लिया। साउथ जिमखाना की जीत में कृष्णा बाली की गेंदबाजी का भी अहम योगदान रहा जिन्होंने 22 रन पर 5 विकेट चटकाए, जबकि अभिषेक शर्मा ने भी 2 विकेट लिए। कृष्णा बाली को उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया। क्लब के प्रेसीडेंट डॉ. प्रदीप अवस्थी के अनुसार शुक्रवार यानी 21 अप्रैल को टूर्नामेंट के दोनों सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।

Leave a Comment