शानवी, ध्रुव, संयुक्ता और मनी ने 2-2 गोल्ड जीत कैश प्राइज मनी पर जमाया कब्जा

 

  • जनपदीय एथलेटिक प्रतियोगिता में स्वर्ण जीतने वाले सभी प्रतियोगी 24 फरवरी 2024 को अहमदाबाद में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में लेंगे हिस्सा

कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्व‌विद्यालय में संपन्न हुई जनपदीय एथलेटिक प्रतियोगिता में शानवी, ध्रुव, संयुक्ता और मनी ने 2-2 गोल्ड जीतकर कैश प्राइज मनी पर कब्जा जमाया। सेंट मेरी कॉन्वेंट की छात्रा शान्वी ने अंडर 14 गर्ल्स कैटेगरी के तहत 200 मीटर और 600 मीटर में गोल्ड जीता। इसी तरह अंडर 14 बॉयज में सर पदमपत सिंघानिया के ध्रुव गुप्ता ने 60 मीटर और 200 मीटर में स्वर्णिम सफलता हासिल की। अंडर 16 गर्ल्स में सेंट मेरी की संयुक्त रेड्डी ने 100 मीटर और 200 मीटर में गोल्ड जीता। अंडर 16 बॉयज में पंडित दीन दयाल के विदित सैनी ने डिस्कस थ्रो का गोल्ड मेडल जीता। अंडर 18 गर्ल्स में सेंट मेरी की मनी चतुर्वेदी ने 100 मीटर और लॉन्ग जंप में स्वर्ण हासिल किया। अंडर 18 बॉयज में एलन हाउस पब्लिक स्कूल के सुखदीप सिंह ने डिस्कस थ्रो में गोल्ड जीता। पहली बार इस प्रतियोगिता में सभी स्वर्ण पदक विजेताओं को नगद पुरस्कार वितरण किया गया। पुरस्कार किरण जी सी घोष जी के द्वारा दिया गया जो सीनियर एथलेटिक ऑफिशियल है। जिला सचिव देवेश दुबे ने बताया कि ये सभी विजेता खिलाड़ी 24 फरवरी को अहमदाबाद में होने वाली राष्ट्रीय स्तर की एथलेटिक्स प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। इस अवसर पर कंपटीशन डायरेक्टर मोहित दुबे, अरविंद डोंडियाल, एस के यादव, लक्ष्मी नारायण, एस के कनौडिया और आनंद बाजपेई उपस्थित रहे। 

 

Leave a Comment