शम्सी सुपर किंग्स की धमाकेदार जीत, जिब्रान हसन बने मैन ऑफ द मैच

 

 

  • राहुल सप्रू ग्राउंड पर शम्सी प्रीमियर लीग सीजन-13 का चौथा मुकाबला रहा एकतरफा

 

कानपुर, 22 अक्टूबर 2025।

शम्सी प्रीमियर लीग सीजन-13 के राउंड-1 के चौथे मुकाबले में शम्सी सुपर किंग्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शम्सी पैराडाइज को 9 विकेट से पराजित कर दिया। मुकाबला राहुल सप्रू – ए ग्राउंड पर खेला गया। टॉस जीतकर शम्सी सुपर किंग्स ने पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया और अपने गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत शम्सी पैराडाइज को 24.2 ओवर में मात्र 109 रनों पर ऑल आउट कर दिया।

जिब्रान हसन की तूफानी पारी
लक्ष्य का पीछा करते हुए शम्सी सुपर किंग्स ने मात्र 10.5 ओवर में 112 रन बनाकर जीत दर्ज की। टीम के स्टार खिलाड़ी जिब्रान हसन ने केवल 36 गेंदों पर 72 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। उन्होंने गेंदबाजी में भी योगदान देते हुए 1 विकेट हासिल किया। उनके शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

मैच का नतीजा: शम्सी सुपर किंग्स ने 9 विकेट से जीत दर्ज की।
मैन ऑफ द मैच: जिब्रान हसन (72 रन, 1 विकेट)

Leave a Comment