- शम्सी प्रीमियर लीग सीजन-12: राउंड-2 का रोमांचक समापन
Kanpur 8 December: शम्सी प्रीमियर लीग सीजन-12 के राउंड-2 के तीसरे दिन पांच मुकाबले खेले गए। इन मैचों में खिलाड़ियों ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। आइए जानते हैं, हर मैच का रोमांचक विवरण।
पहला मैच: शम्सी नाइट राइडर्स बनाम शम्सी सुपर किंग्स
स्थान: क्राइस्ट चर्च डिग्री ग्राउंड
शम्सी नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 17.5 ओवर में ऑल आउट होकर 122 रन बनाए। इसके जवाब में शम्सी सुपर किंग्स ने 19.2 ओवर में 123 रन बनाकर 5 विकेट से मैच जीत लिया।
मैन ऑफ द मैच: अब्दुल आहद (नाबाद 29 रन, 4 विकेट)
दूसरा मैच: शम्सी पैराडाइज बनाम शम्सी सुपर ब्लास्टर
स्थान: मदर टेरेसा ग्राउंड
शम्सी सुपर ब्लास्टर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 25 ओवर में 9 विकेट खोकर 195 रन बनाए। शम्सी पैराडाइज ने दूसरी पारी में 21.5 ओवर में 197 रन बनाकर 5 विकेट से जीत दर्ज की।
मैन ऑफ द मैच: आमिर जौहरी (4 विकेट)
तीसरा मैच: शम्सी ब्लीड ब्लू बनाम शम्सी स्पोर्टिंग
स्थान: शम्सी स्पोर्टिंग ग्राउंड
शम्सी स्पोर्टिंग ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। शम्सी ब्लीड ब्लू ने 25 ओवर में 4 विकेट पर 173 रन बनाए। जवाब में शम्सी स्पोर्टिंग ने 16.3 ओवर में 178 रन बनाकर 8 विकेट से मैच जीत लिया।
मैन ऑफ द मैच: आमिर अंसारी (68 गेंदों में नाबाद 130 रन, 7 चौके, 13 छक्के)
चौथा मैच: शम्सी स्पोर्टिंग क्लब बनाम शम्सी रेंजर्स
स्थान: सीआईएसएफ पनकी ग्राउंड
शम्सी रेंजर्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी की। शम्सी स्पोर्टिंग क्लब ने 25 ओवर में 8 विकेट पर 176 रन बनाए। जवाब में शम्सी रेंजर्स की टीम 24.3 ओवर में 170 रन पर ऑल आउट हो गई। शम्सी स्पोर्टिंग क्लब ने 6 रन से रोमांचक जीत दर्ज की।
मैन ऑफ द मैच: अदनान (20 रन, 2 विकेट)
पांचवां मैच: शम्सी स्मेशर्स बनाम शम्सी पॉवर हिटर्स
स्थान: एलेन हाउस ग्राउंड
शम्सी स्मेशर्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। शम्सी पॉवर हिटर्स ने 23.3 ओवर में 157 रन बनाए। दूसरी पारी में शम्सी स्मेशर्स ने 24.1 ओवर में 161 रन बनाकर 3 विकेट से जीत दर्ज की।
मैन ऑफ द मैच: शैज (30 रन, 4 विकेट)