शम्सी स्पोर्टिंग क्लब, पावर हिटर्स, नाइट राइडर्स, शम्सी रेंजर्स और सुपर किंग्स ने हासिल की जीत

 

  • शम्सी प्रीमियर लीग सीजन-12: राउंड 1 के पांचवें मैच का रोमांचक समापन
  • Kanpur 20 October: शम्सी प्रीमियर लीग के तहत सीजन 12 राउंड 1 के पांचवें मैच खेले गए। इन मैचो में शम्सी स्पोर्टिंग क्लब, पावर हिटर्स, नाइट राइडर्स, शम्सी रेंजर्स और सुपर किंग्स ने जीत हासिल की।

पहला मैच: शम्सी सुपर ब्लास्टर बनाम शम्सी सपोर्टिंग क्लब

निखत स्टेडियम में खेले गए इस मैच में शम्सी सुपर ब्लास्टर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उन्होंने 25 ओवर में 9 विकेट खोकर 155 रन बनाए। शम्सी सपोर्टिंग क्लब ने 22.5 ओवर में 157 रन बनाकर 5 विकेट से मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच शहज़ाद खान को चुना गया, जिन्होंने 5 ओवर में 15 रन देकर 4 विकेट लिए।

दूसरा मैच: शम्सी पॉवर हिटर्स बनाम शम्सी स्पोर्टिंग

शम्सी स्पोर्टिंग ग्राउंड में खेले गए इस मैच में शम्सी स्पोर्टिंग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। शम्सी पॉवर हिटर्स ने 25 ओवर में 9 विकेट खोकर 128 रन बनाए, जिसके जवाब में शम्सी स्पोर्टिंग ने 15.4 ओवर में 131 रन बनाकर 6 विकेट से जीत हासिल की। मैन ऑफ द मैच शाजिद नदीम को मिला, जिन्होंने 5 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट लिए।

तीसरा मैच: शम्सी ब्लीड ब्लू बनाम शम्सी नाइट राइडर्स

राहुल सप्रू बी ग्राउंड में खेले गए इस मुकाबले में शम्सी नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। शम्सी ब्लीड ब्लू ने 25 ओवर में 8 विकेट खोकर 168 रन बनाए। दूसरी पारी में शम्सी नाइट राइडर्स ने 22.1 ओवर में 5 विकेट से मैच जीतते हुए 169 रन बनाए। मैन ऑफ द मैच सिराज को उनकी नाबाद 52 रनों की पारी के लिए दिया गया।

चौथा मैच: शम्सी रेंजर्स बनाम शम्सी स्मेशर्स

मदर टेरेसा ग्राउंड में हुए इस मैच में शम्सी स्मेशर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 25 ओवर में 7 विकेट खोकर 204 रन बनाए। जवाब में शम्सी रेंजर्स की टीम 19.2 ओवर में 156 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और शम्सी स्मेशर्स ने 48 रनों से मैच जीता। मैन ऑफ द मैच मेराज रहे, जिन्होंने 55 रन बनाए और 2 विकेट लिए।

पांचवां मैच: शम्सी पैराडाइज बनाम शम्सी सुपर किंग्स

क्राइस्ट चर्च डिग्री ग्राउंड में खेले गए इस मैच में शम्सी पैराडाइज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 25 ओवर में 6 विकेट खोकर 195 रन बनाए। शम्सी सुपर किंग्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 23.1 ओवर में 3 विकेट खोकर 196 रन बनाकर 7 विकेट से जीत दर्ज की। मैन ऑफ द मैच जिब्रान हसन को उनकी नाबाद 84 रनों की पारी, 1 विकेट और 3 शानदार कैच के लिए चुना गया।

 

Leave a Comment