सुपरकिंग्स को 52 रनों से हराकर शम्सी स्मेशर्स ने जीती शम्सी प्रीमियर लीग

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

  • 60 रन और 5 विकेट लेने वाले शैज को मिला मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार, मेराज बने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट

कानपुर, 11 मार्च। शम्सी प्रीमियर लीग सीजन – 11 का फाइनल मैच शम्सी सुपर किंग्स और शम्सी स्मेशर्स के बीच क्राइस्ट चर्च डिग्री ग्राउंड में खेला गया, जिसमे शम्सी स्मेशर्स 52 रनों से जीत दर्ज कर लीग का चैंपियन बना।

शम्सी स्मेशर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और 25 ओवर में 9 विकेट खोकर 168 रन बनाए। दूसरी इनिंग में शम्सी सुपर किंग्स 22.3 ओवर में 116 रन पर ऑल आउट हो गया। मैन ऑफ द मैच शैज को मिला जिन्होंने 60 रन बनाए व 5 विकेट भी लिया। शम्सी प्रीमियर लीग के ऑर्गनाइजर अजमी शजर रागिब शकील ने शानदार टूर्नामेंट कराया। प्रतियोगिता के दौरान कुल 115 मैच खेले गए। बेस्ट विकेट कीपर अब्दुल्लाह जावेद, बेस्ट बॉलर जावेद, बेस्ट बैट्समैन जिब्रान और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब मेराज को प्रदान किया गया।

Leave a Comment