शम्सी स्मेशर्स, सुपर किंग्स, ब्रदर्स, स्पोर्टिंग और स्पोर्टिंग क्लब ने दर्ज की जीत

 

  • शम्सी प्रीमियर लीग सीजन – 11

कानपुर। रविवार को शम्सी प्रीमियर लीग सीजन – 11 का राउंड – 2 का चौथा मैच खेला गया। इसमें शम्सी स्मेशर्स, शम्सी सुपर किंग्स, शम्सी ब्रदर्स, शम्सी स्पोर्टिंग और शम्सी स्पोर्टिंग क्लब ने जीत दर्ज की।

पहला मैच शम्सी सुपर ब्लास्टर और शम्सी स्मेशर्स के बीच मदर टेरेसा स्कूल में खेला गया। शम्सी स्मेशर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। शम्सी सुपर ब्लास्टर 16.1 ओवर में ऑल आउट होकर 66 रन बनाए। दूसरी इनिंग में शम्सी स्मेशर्स ने 9.4 में 71 रन बनाकर 5 विकेट से मैच जीता। मैन ऑफ द मैच आतिफ को मिला जिन्होंने 5 ओवर में 6 रन देकर 5 विकेट लिया।

दूसरा मैच शम्सी सुपर किंग्स और शम्सी पॉवर हिटर्स के बीच एलेन हाउस ग्राउंड में खेला गया। शम्सी सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। शम्सी सुपर किंग्स ने 25 ओवर में 7 विकेट 272 रन बनाए। दूसरी इनिंग में शम्सी पॉवर हिटर्स ने 24.2 ओवर में ऑल आउट होकर 169 रन बनाए। शम्सी सुपर किंग्स ने 103 रनों से मैच जीता। मैन ऑफ द मैच फ़राज़ को मिला जिन्होंने 52 गेंदों में 103 रन बनाए।

तीसरा मैच शम्सी ब्रदर्स और शम्सी पैराडाइस के बीच श्याम नगर ग्राउंड में खेला गया। शम्सी पैराडाइस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया शम्सी ब्रदर्स ने 25 ओवर में 7 विकेट खोकर 160 रन बनाए। दूसरी इनिंग में शम्सी पैराडाइस ने 25 ओवर में 8 विकेट खोकर 141 रन बनाए। शम्सी ब्रदर्स ने 19 रनों से मैच जीता। मैन ऑफ द मैच एहतेशाम अहमद को मिला जिन्होंने 60 रन बनाए।

चौथा मैच शम्सी स्पोर्टिंग और शम्सी रेंजर्स के बीच शम्सी स्पोर्टिंग ग्राउंड में खेला गया। शम्सी स्पोर्टिंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। शम्सी स्पोर्टिंग ने 25 ओवर में 3 विकेट खोकर 228 रन बनाए। दूसरी इनिंग में शम्सी रेंजर्स ने 25 ओवर में 10 विकेट खोकर 209 रन बनाए। शम्सी स्पोर्टिंग ने 19 रनों से मैच जीता। मैन ऑफ द मैच मुजाहिद को मिला जिन्होंने 131 रन बनाए व 2 विकेट लिया।

पांचवां मैच ब्लीड ब्लू और शम्सी स्पोर्टिंग क्लब के बीच चित्रा क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया। शम्सी स्पोर्टिंग क्लब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फ़ैसला लिया। ब्लीड ब्लू 23.1 ओवर में ऑल आउट होकर 167 रन बनाए। दूसरी इनिंग में शम्सी स्पोर्टिंग क्लब ने 20.3 ओवर में 168 रन बनाकर 4 विकेट से मैच जीता। मैन ऑफ द मैच मोहसिन हसन को मिला जिन्होंने 4 विकेट लिया।

Leave a Comment