- शम्सी पैराडाइस ने शम्सी रेंजर्स को 50 रन से और शम्सी सुपर किंग्स ने शम्सी स्पोर्टिंग को 96 रनों से हराया
कानपुर। रविवार को शम्सी प्रीमियर लीग सीजन – 11 के राउंड – 2 का दसवां मैच खेला गया। इसमें शम्सी पैराडाइस ने शम्सी रेंजर्स को 50 रन से और शम्सी सुपर किंग्स ने शम्सी स्पोर्टिंग को 96 रनों से हराया। इस तरह प्रतियोगिता के टॉप – 5 में टीम शम्सी स्मेशर्स, शम्सी सुपर किंग्स, शम्सी स्पोर्टिंग, शम्सी ब्रदर्स और शम्सी पैराडाइस ने जगह बनाई है। शम्सी स्मेशर्स और शम्सी सुपर किंग्स के बीच क्वालीफायर खेला जाएगा तो शम्सी ब्रदर्स और शम्सी पैराडाइस के बीच एलिमिनेटर खेला जाएगा।
पहला मैच शम्सी पैराडाइस और शम्सी रेंजर्स के बीच क्राइस्ट चर्च डिग्री ग्राउंड में खेला गया। शम्सी पैराडाइस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फ़ैसला लिया। शम्सी पैराडाइस ने 25 ओवर में 5 विकेट खोकर 176 रन बनाए। दूसरी इनिंग में शम्सी रेंजर्स ने 20.3 ओवर में ऑल आउट होकर 126 रन बनाए और शम्सी पैराडाइस ने 50 रनों से मैच जीता। मैन ऑफ द मैच अब्दुल रहमान को मिला जिन्होंने 4 विकेट लिया।
दूसरा मैच शम्सी सुपर किंग्स और शम्सी स्पोर्टिंग के बीच शम्सी स्पोर्टिंग ग्राउंड में खेला गया। शम्सी सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। शम्सी सुपर किंग्स ने 25 ओवर में 7 विकेट खोकर 237 रन बनाए। दूसरी इनिंग में शम्सी स्पोर्टिंग 18.4 ओवर में ऑल आउट होकर 141 रन बनाए। शम्सी सुपर किंग्स ने 96 रनों से मैच जीता। मैन ऑफ द मैच जिब्रान को मिला जिन्होंने 109 रन बनाए।