- तीन अलग-अलग ग्राउंड पर खेले गए मुकाबलों में बल्लेबाजों का रहा दबदबा
कानपुर, 11 जनवरी।
शम्सी प्रीमियम लीग सीजन-13 के राउंड-2 के तहत विभिन्न ग्राउंड पर खेले गए मुकाबलों में रोमांच देखने को मिला। लीग के पांचवें दिन हुए तीन मैचों में खिलाड़ियों ने बेहतरीन बल्लेबाजी और गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। अलग-अलग टीमों के बीच हुए इन मुकाबलों में जिशान अहमद, मोहम्मद हाशिम और बिलाल शरीफ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया।
पहले मुकाबले में शम्सी ब्रदर्स को 9 विकेट से हार
दिनांक 11 जनवरी 2026 को खेले गए शम्सी प्रीमियम लीग सीजन-13 के राउंड-2 के पांचवे मैच में शम्सी ब्रदर्स और शम्सी पैराडाइज आमने-सामने थे। मदर टेरेसा स्कूल ग्राउंड में खेले गए मुकाबले में शम्सी ब्रदर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और पूरी टीम 23.2 ओवर में 129 रन पर ऑल आउट हो गई। जवाब में शम्सी पैराडाइज ने 12.2 ओवर में 132 रन बनाकर 9 विकेट से मैच जीत लिया। जिशान अहमद को नाबाद 57 रन (6 चौके, 4 छक्के) की शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
शम्सी स्मैशर्स ने 95 रन से दर्ज की बड़ी जीत
जेएमडी ग्राउंड में खेले गए दूसरे मुकाबले में शम्सी स्मैशर्स और शम्सी स्पोर्टिंग क्लब के बीच भिड़ंत हुई। शम्सी स्मैशर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में 8 विकेट खोकर 200 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए शम्सी स्पोर्टिंग क्लब 18.4 ओवर में 105 रन पर ऑल आउट हो गई। इस प्रकार शम्सी स्मैशर्स ने मुकाबला 95 रन से अपने नाम किया। मोहम्मद हाशिम ने 84 रन की बेहतरीन पारी खेली और 1 विकेट भी लिया, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
शम्सी सुपर किंग्स ने 8 विकेट से जीता मुकाबला
तीसरा मैच एलेन हाउस ग्राउंड में शम्सी सुपर किंग्स और शम्सी रेंजर्स के बीच खेला गया। शम्सी रेंजर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 24.5 ओवर में 139 रन पर ऑल आउट हो गई। जवाब में शम्सी सुपर किंग्स ने 14 ओवर में 140 रन बनाकर मुकाबला 8 विकेट से जीत लिया। बिलाल शरीफ ने नाबाद 59 रन की मैच विजयी पारी खेली और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।