शम्सी प्रीमियम लीग सीजन-13: राउंड-1 में धमाकेदार शुरुआत, पांच मैचों में रोमांचक जीतें

 

 

 

 

  • निखत स्टेडियम में फाल्कन्स की शानदार गेंदबाजी से पावर हिटर्स को धूल चटाई

 

कानपुर, 13 अक्टूबर।

शम्सी प्रीमियम लीग सीजन-13 के राउंड-1 का दूसरा मैच निखत स्टेडियम में शम्सी फाल्कन्स और शम्सी पावर हिटर्स के बीच खेला गया। शम्सी फाल्कन्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। शम्सी पावर हिटर्स 20 ओवर में ऑलआउट होकर मात्र 104 रन ही बना सकी। जवाब में शम्सी फाल्कन्स ने 13.2 ओवर में 105 रन बनाकर 5 विकेट से आसान जीत हासिल की। मैन ऑफ द मैच मोहम्मद उमर बने, जिन्होंने 4 ओवर में 15 रन देकर 3 शानदार विकेट लिए।

जे एम डी ग्राउंड पर रेंजर्स की कसी हुई गेंदबाजी से स्ट्राइकर्स को 3 विकेट से हराया

दूसरा मैच जे एम डी ग्राउंड में शम्सी रेंजर्स और शम्सी स्ट्राइकर्स के बीच हुआ। शम्सी रेंजर्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। शम्सी स्ट्राइकर्स ऑलआउट होकर 146 रन ही बना सकी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी शम्सी रेंजर्स ने 18 ओवर में 147 रन बनाकर 3 विकेट से मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच शफीक खान को चुना गया, जिन्होंने 4 ओवर में महज 19 रन देकर 4 विकेट झटके।

शम्सी स्पोर्टिंग ग्राउंड में सुपर किंग्स का जलवा, 124 रनों से रिकॉर्ड जीत

तीसरा मुकाबला शम्सी सुपर किंग्स और शम्सी स्पोर्टिंग के बीच शम्सी स्पोर्टिंग ग्राउंड पर खेला गया। शम्सी स्पोर्टिंग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। शम्सी सुपर किंग्स ने 25 ओवर में 5 विकेट खोकर 199 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। जवाब में शम्सी स्पोर्टिंग 14.4 ओवर में ऑलआउट होकर सिर्फ 75 रन बना सकी। शम्सी सुपर किंग्स ने 124 रनों से शानदार जीत दर्ज की। मैन ऑफ द मैच जिब्रान हसन बने, जिन्होंने बल्ले से 56 रन ठोके और गेंद से 3 विकेट लिए।

एलेन हाउस ग्राउंड में स्पोर्टिंग क्लब की पलटवार, पैराडाइज को 37 रनों से दी मात

चौथा मैच शम्सी पैराडाइज और शम्सी स्पोर्टिंग क्लब के बीच एलेन हाउस ग्राउंड पर हुआ। शम्सी पैराडाइज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। शम्सी स्पोर्टिंग क्लब ने 25 ओवर में 8 विकेट खोकर 154 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी शम्सी पैराडाइज 21.3 ओवर में ऑलआउट होकर 117 रन ही बना सकी। शम्सी स्पोर्टिंग क्लब ने 37 रनों से जीत हासिल की। मैन ऑफ द मैच खुर्शीद हसन खान को मिला, जिन्होंने बल्ले से 56 रन की पारी खेली।

मदर टेरेसा ग्राउंड पर स्मैशर्स का तूफान, सुपर ब्लास्टर को 4 विकेट से हराया

पांचवां और अंतिम मैच शम्सी स्मैशर्स और शम्सी सुपर ब्लास्टर के बीच मदर टेरेसा ग्राउंड पर खेला गया। शम्सी सुपर ब्लास्टर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और 25 ओवर में 8 विकेट खोकर 214 रन बनाए। जवाब में शम्सी स्मैशर्स ने 23.5 ओवर में 216 रन बनाकर 4 विकेट से रोमांचक जीत हासिल की। मैन ऑफ द मैच अब्दुल मालिक बने, जिन्होंने 68 गेंदों पर 104 रनों की विस्फोटक पारी खेली।

यह जानकारी साहिल रहमान द्वारा प्रदान की गई है।

Leave a Comment