शम्सी प्रीमियर लीग: शमशाद की सेंचुरी, फराज की बल्लेबाजी, जियाउर की गेंदबाजी और खालिद, मैराज के ऑलराउंड खेल ने बांधा समां

 

  • शम्सी पॉवर हिटर्स, शम्सी ब्रदर्स, शम्सी स्मेशर्स, शम्सी स्पोर्टिंग और शम्सी रेंजर्स ने जीत हासिल की

कानपुर। शम्सी प्रीमियर लीग सीजन – 11 के तहत रविवार को आठवें राउंड के मैच खेले गए। खेले गए 5 मुकाबलों में शम्सी पॉवर हिटर्स, शम्सी ब्रदर्स, शम्सी स्मेशर्स, शम्सी स्पोर्टिंग और शम्सी रेंजर्स ने जीत हासिल की।

पहला मैच शम्सी पॉवर हिटर्स और ब्लीड ब्लू के बीच दीन दयाल स्टेडियम में खेला गया। ब्लीड ब्लू ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। शम्सी पॉवर हिटर्स ने 16.3 ओवर में 10 विकेट खोकर 51 रन बनाये। ब्लीड ब्लू ने 5.1 ओवर में 55 रन बनाकर 10 विकेट से मैच जीता। मैन ऑफ द मैच जियाउर रहमान को मिला जिन्होंने 4.1 ओवर में 10 रन देकर 4 विकेट लिया।

दूसरा मैच शम्सी ब्रदर्स और शम्सी रॉयल इलेवन के बीच मदर टेरेसा स्कूल ग्राउंड में खेला गया। शम्सी ब्रदर्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया। शम्सी ब्रदर्स ने 25 ओवर में 7 विकेट खोकर 230 रन बनाये। शम्सी रॉयल इलेवन ने 25 ओवर में 9 विकेट खोकर 209 रन बनाये। शम्सी ब्रदर्स ने 21 रनों से मैच जीता। मैन ऑफ द मैच ख़ालिद इक़बाल को मिला जिन्होंने 46 गेंदों में 75 रन बनाये व 2 विकेट लिया।

तीसरा मैच शम्सी स्मेशर्स और शम्सी स्पोर्टिंग के बीच शम्सी स्पोर्टिंग ग्राउंड में खेला गया। शम्सी स्मेशर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। शम्सी स्मेशर्स ने 25 ओवर में 5 विकेट खोकर 190 रन बनाये। दूसरी इंनिंग में शम्सी स्पोर्टिंग ने 23.1 ओवर में 10 विकेट खोकर 163 रन बनाये। शम्सी स्मेशर्स ने 27 रनों से मैच जीता। मैन ऑफ द मैच मैराज को मिला जिन्होंने 40 रन बनाये व 3 विकेट लिया।

चौथा मैच शम्सी स्पोर्टिंग क्लब और शम्सी सुपर किंग्स के बीच चित्रा ग्राउंड में खेला गया। शम्सी सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। शम्सी स्पोर्टिंग क्लब 22.5 ओवर में आल आउट होकर 149 रन बनाये। शम्सी स्पोर्टिंग क्लब ने 20.3 ओवर में 150 रन बनाकर 2 विकेट से मैच जीता। मैन ऑफ द मैच फ़राज़ को मिला जिन्होंने 46 रन बनाये।

पाँचवां मैच शम्सी रेंजर्स और शम्सी सुपर ब्लास्टर के बीच एलेन हाउस ग्राउंड में खेला गया। शम्सी रेंजर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। शम्सी रेंजर्स ने 25 ओवर में 7 विकेट खोकर 241 रन बनाये। दूसरी इंनिंग में 25 ओवर में 8 विकेट खोकर 134 रन बनाये। शम्सी रेंजर्स ने 107 रनों से मैच जीता। मैन ऑफ द मैच अली शमशाद को मिला जिन्होंने 53 गेंदों में 107 रन बनाये 11 चौके 7 छक्के मारे।

Leave a Comment