शम्सी प्रीमियर लीग सीजन–13: राउंड–2 में रोमांचक मुकाबले, करीबी जीत ने बढ़ाया उत्साह

 

  • शम्सी स्मैशर्स, शम्सी स्पोर्टिंग और शम्सी रेंजर्स ने जीते अपने अपने मुकाबले

 

कानपुर, 18 जनवरी।

शम्सी प्रीमियर लीग सीजन–13 के राउंड–2 के अंतर्गत शनिवार को तीन मुकाबले खेले गए। सभी मैचों में खिलाड़ियों का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला और दर्शकों को रोमांचक क्रिकेट का भरपूर आनंद मिला।

शम्सी स्मैशर्स ने शम्सी पैराडाइज को 7 रन से हराया

एलेन हाउस ग्राउंड में खेले गए पहले मुकाबले में शम्सी स्मैशर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 217 रन बनाए। जवाब में शम्सी पैराडाइज की टीम 23.5 ओवर में 210 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। शम्सी स्मैशर्स ने यह मुकाबला 7 रन से जीत लिया।

इस मैच में मोहम्मद हाशिम ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए 58 रन बनाए और 1 विकेट भी लिया, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

शम्सी स्पोर्टिंग ने 3 रन से दर्ज की करीबी जीत

दूसरा मुकाबला शम्सी स्पोर्टिंग ग्राउंड में शम्सी स्पोर्टिंग क्लब और शम्सी स्पोर्टिंग के बीच खेला गया। शम्सी स्पोर्टिंग क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। शम्सी स्पोर्टिंग की टीम 25 ओवर में 9 विकेट खोकर 174 रन (स्कोर स्पष्टता हेतु) बनाए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए शम्सी स्पोर्टिंग क्लब की टीम 24.5 ओवर में 171 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इस तरह शम्सी स्पोर्टिंग ने मुकाबला 3 रन से जीत लिया।

कामरान रहमान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके और उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

शम्सी रेंजर्स ने शम्सी फाल्कन्स को 6 विकेट से हराया

तीसरा मैच मदर टेरेसा स्कूल ग्राउंड में शम्सी रेंजर्स और शम्सी फाल्कन्स के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शम्सी फाल्कन्स ने 25 ओवर में 9 विकेट पर 145 रन बनाए।

जवाब में शम्सी रेंजर्स ने 19.2 ओवर में 147 रन बनाकर 4 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया और मुकाबला अपने नाम किया।

इस मैच में अली शमशाद ने ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए 38 रन बनाए और 5 विकेट लिए, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Leave a Comment