- राउंड–1 के मुकाबलों में रोमांच, एकतरफा जीतों ने बढ़ाया टूर्नामेंट का तापमान
कानपुर, 28 दिसंबर।
शम्सी प्रीमियर लीग (SPL) सीजन–13 के राउंड–1 के तीसरे दिन चार मुकाबले खेले गए। अलग–अलग मैदानों पर हुए इन मैचों में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों को रोमांचित किया। दिन का सबसे रोमांचक मुकाबला शम्सी स्पोर्टिंग क्लब बनाम शम्सी सुपर किंग्स के बीच खेला गया, जिसमें बिलाल शरीफ की आग उगलती गेंदबाजी ने शम्सी स्पोर्टिंग को चारों खाने चित कर दिया।
बिलाल शरीफ के आने से सुपर किंग्स और मजबूत
जे.एम.डी. ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए शम्सी सुपर किंग्स ने शानदार प्रदर्शन किया। मुकाबले में बिलाल शरीफ की घातक गेंदबाजी के सामने शम्सी स्पोर्टिंग क्लब की बल्लेबाजी पूरी तरह बिखर गई। दूसरी पारी में शम्सी सुपर किंग्स ने 20.4 ओवर में 154 रन बनाकर 4 विकेट से मुकाबला जीत लिया। बिलाल शरीफ (4 विकेट) को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। बिलाल शरीफ की टीम में एंट्री के साथ ही शम्सी सुपर किंग्स की धार और तेज नजर आई। उनकी ताबड़तोड़ और सटीक गेंदबाजी ने शम्सी स्पोर्टिंग क्लब की बल्लेबाजी को पूरी तरह चकनाचूर कर दिया।

शम्सी स्पोर्टिंग की आसान जीत
शम्सी स्पोर्टिंग ग्राउंड पर शम्सी स्पोर्टिंग बनाम शम्सी पॉवर हिटर्स के बीच मुकाबला खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शम्सी पॉवर हिटर्स की टीम 18.5 ओवर में 87 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में शम्सी स्पोर्टिंग ने मात्र 9.5 ओवर में बिना विकेट खोए 88 रन बनाकर मुकाबला 10 विकेट से जीत लिया। मुजाहिद (नाबाद 57 रन, 2 विकेट) मैन ऑफ द मैच बने।

स्मैशर्स का संतुलित प्रदर्शन
मदर टेरेसा स्कूल ग्राउंड पर शम्सी स्मैशर्स बनाम शम्सी रेंजर्स के बीच मैच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी शम्सी रेंजर्स की टीम 16.2 ओवर में 87 रन पर सिमट गई। लक्ष्य का पीछा करते हुए शम्सी स्मैशर्स ने 12.2 ओवर में 88 रन बनाकर मुकाबला 8 विकेट से जीत लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मेराज (23 रन, 4 विकेट) को दिया गया।

शम्सी ब्रदर्स का दबदबा
शम्सी ब्रदर्स बनाम शम्सी सुपर ब्लास्टर के बीच एलेन हाउस ग्राउंड पर जबरदस्त टक्कर हुई। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शम्सी ब्रदर्स ने 25 ओवर में 6 विकेट पर 200 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में शम्सी सुपर ब्लास्टर की टीम 16.4 ओवर में 8 विकेट पर 82 रन ही बना सकी। मैन ऑफ द मैच का खिताब कप्तान ओसामा महमूद (नाबाद 41 रन, 2 विकेट) को मिला।