शम्सी प्रीमियर लीग: ब्लीड ब्लू, शम्सी ब्रदर्स, शम्सी स्पोर्टिंग, शम्सी सुपर किंग्स बने विनर

 

कानपुर। शम्सी प्रीमियर लीग सीजन – 11 राउंड – 2 का नौवां मैच रविवार को खेला गया। इन मैचों में ब्लीड ब्लू ने शम्सी पैराडाइस को, शम्सी ब्रदर्स ने शम्सी सुपर ब्लास्टर को, शम्सी स्पोर्टिंग ने शम्सी स्पोर्टिंग क्लब को और शम्सी सुपर किंग्स ने शम्सी रेंजर्स को शिकस्त दी।

पहला मैच शम्सी पैराडाइस और ब्लीड ब्लू के बीच पुलिस लाइन ग्राउंड में खेला गया। ब्लीड ब्लू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। ब्लीड ब्लू ने 25 ओवर 3 विकेट खोकर 191 रन बनाए जिसमें इनामुर रहमान ने 69 रन व शुरैफ शकील ने नाबाद 68 रन बनाए। दूसरी इनिंग में शम्सी पैराडाइस को 15.5 ओवर में ऑल आउट होकर 73 रन बनाए। ब्लीड ब्लू ने 118 रनों से मैच जीता। मैन ऑफ द मैच इनामुर रहमान को मिला जिन्होंने 69 रन बनाए व 1 विकेट लिया।

दूसरा मैच शम्सी ब्रदर्स और शम्सी सुपर ब्लास्टर के बीच मदर टेरेसा स्कूल में खेला गया। शम्सी ब्रदर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। शम्सी ब्रदर्स ने 25 ओवर 8 विकेट खोकर 249 रन बनाए। दूसरी इनिंग में शम्सी सुपर ब्लास्टर 11.5 ओवर में ऑल आउट होकर 54 रन बनाए। शम्सी ब्रदर्स ने 195 रनों से मैच जीता। मैन ऑफ द मैच जावेद को मिला जिन्होंने 5 ओवर में 11 रन देकर 5 विकेट लिया।

तीसरा मैच शम्सी स्पोर्टिंग क्लब और शम्सी स्पोर्टिंग के बीच शम्सी स्पोर्टिंग ग्राउंड में खेला गया। शम्सी स्पोर्टिंग क्लब ने 21.1 ओवर में ऑल आउट होकर 151 रन बनाए। दूसरी इनिंग में शम्सी स्पोर्टिंग ने 19.1 ओवर में 154 रन बनाकर 6 विकेट से मैच जीता। मैन ऑफ द मैच साजिद भाई को मिला जिन्होंने 4.1 ओवर में 14 रन देकर 5 विकेट लिया।

चौथा मैच शम्सी सुपर किंग्स और शम्सी रेंजर्स के बीच दीन दयाल स्टेडियम में खेला गया। शम्सी सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। शम्सी सुपर किंग्स ने 24.4 ओवर में ऑल आउट होकर 162 रन बनाए। दूसरी इनिंग में शम्सी रेंजर्स ने 25 ओवर में 8 विकेट खोकर 150 रन बनाए। शम्सी सुपर किंग्स ने 12 रनों से मैच जीता मैन ऑफ द मैच सैफ अख़्तर को मिला जिन्होंने 5 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट लिया।

Leave a Comment