कानपुर, 17 नवंबर।
शम्सी प्रीमियर लीग सीजन–13 के राउंड–1 के आठवें मैच दिवस पर चार मुकाबलों में रोमांच चरम पर रहा। जेएमडी, स्पोर्टिंग, ओईएफ–बी और क्राइस्ट चर्च ग्राउंड पर खेले गए इन मैचों में बल्लेबाज़ों और गेंदबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन किया।
🔹 मैच 1 : शम्सी स्मैशर्स बनाम शम्सी रेंजर्स
ग्राउंड : जेएमडी ग्राउंड
टॉस जीतकर रेंजर्स ने गेंदबाजी चुनी, लेकिन स्मैशर्स ने 25 ओवर में 7 विकेट पर 220 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया।जवाब में रेंजर्स की टीम 24.5 ओवर में 212 रन पर ऑल आउट हो गई। स्मैशर्स 8 रन से विजेता बना। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार शेज़ (63 रन, 1 विकेट) को मिला।
🔹 मैच 2 : शम्सी स्पोर्टिंग बनाम शम्सी ब्रदर्स
ग्राउंड : शम्सी स्पोर्टिंग ग्राउंड
ब्रदर्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया। स्पोर्टिंग ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 25 ओवर में 6 विकेट पर 224 रन बनाए। ब्रदर्स की पूरी टीम 20.1 ओवर में 107 रन पर सिमट गई। स्पोर्टिंग 117 रन से विजेता बना। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार साजिद नदीम (4 विकेट) को मिला।
🔹 मैच 3 : शम्सी पॉवर हिटर्स बनाम शम्सी सुपर ब्लास्टर्स
ग्राउंड : OEF–B ग्राउंड
सुपर ब्लास्टर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 25 ओवर में 8 विकेट पर 241 रन का विशाल स्कोर बनाया। पॉवर हिटर्स की टीम 19.5 ओवर में 126 रन पर ढेर हो गई। सुपर ब्लास्टर्स 115 रन से विजेता बना। मैन ऑफ द मैच रेहान खान सोमू (33 रन, 3 विकेट) को चुना गया।
🔹 मैच 4 : शम्सी फाल्कन्स बनाम शम्सी सुपर किंग्स
ग्राउंड : क्राइस्ट चर्च डिग्री ग्राउंड
सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। फाल्कन्स ने 25 ओवर में 9 विकेट पर 150 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए सुपर किंग्स की टीम 24.1 ओवर में 137 रन पर ऑल आउट हो गई। फाल्कन्स 13 रन से विजेता बना। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार शाद हसन (4 ओवर, 7 रन, 3 विकेट) को मिला।