शम्सी लीग सीजन 11ः पैराडाइस, सुपर किंग्स और स्पोर्टिंग ने दर्ज की जीत

 

कानपुर। शम्सी प्रीमियर लीग सीजन -11 के तहत सोमवार को राउंड – 1 के तहत 5 मुकाबले खेले गए। इसमें शम्सी पैराडाइस, शम्सी सुपर किंग्स और शम्सी स्पोर्टिंग ने सीधी जीत दर्ज की, जबकि ब्लीड ब्लू और शम्सी स्पोर्टिंग व शम्सी स्मेशर्स और शम्सी ब्रदर्स को बारिश के चलते अंक साझा करने पड़े।

दूसरा मैच खेला गया। पहला मैच शम्सी पैराडाइस और शम्सी रॉयल इलेवन के बीच एलेन हाउस ग्राउंड में खेला गया। शम्सी रॉयल इलेवन ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया। शम्सी रॉयल इलेवन ने 25 ओवर में 8 विकेट खोकर 140 रन बनाये। दूसरी इंनिंग में शम्सी पैराडाइस ने 16.3 ओवर में 141 रन बनाकर 7 विकेट से मैच जीता। मैन आफ द मैच अब्दुल रहमान को मिला जिन्होंने 5 ओवर में 26 रन देकर 5 विकेट लिया व 35 रन बनाये।

दूसरा मैच ब्लीड ब्लू और शम्सी स्पोर्टिंग क्लब के बीच रामकली स्टेडियम में खेला गया। शम्सी स्पोर्टिंग क्लब ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया। ब्लीड ब्लू 22.4 ओवर में 10 विकेट खोकर 106 रन बनाये। दूसरी इंनिंग शम्सी स्पोर्टिंग क्लब की शुरू होते ही पानी गिरने लगा जिससे मैच पूरा नहीं हो पाया। ब्लीड ब्लू और शम्सी स्पोर्टिंग क्लब दोनों टीम को 1-1 अंक दिया गया।

तीसरा मैच शम्सी स्मेशर्स और शम्सी ब्रदर्स के बीच लाल कुर्ती ग्राउंड मे खेला गया। शम्सी ब्रदर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। शम्सी ब्रदर्स ने 25 ओवर में 9 विकेट खोकर 115 रन बनाये। दूसरी इंनिंग में पानी गिरने लगा जिससे मैच पूरा नहीं हो पाया। शम्सी स्मेशर्स और शम्सी ब्रदर्स दोनों टीम को 1-1 अंक दिया गया।

चौथा मैच शम्सी सुपर किंग्स और शम्सी सुपर ब्लास्टर के बीच मदर टेरेसा ग्राउंड में खेला गया। शम्सी सुपर किंग्स ने 24 ओवर मे आल आउट होकर 175 रन बनाये। दूसरी इंनिंग में शम्सी सुपर किंग्स ने 23.4 ओवर मे 176 रन बनाकर 3 विकेट से मैच जीता। मैन ऑफ द मैच हारून को मिला जिन्होंने 51 रन बनाये।

पांचवां मैच शम्सी स्पोर्टिंग और शम्सी रेंजर्स के बीच शम्सी स्पोर्टिंग ग्राउंड में खेला गया। शम्सी स्पोर्टिंग ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया। शम्सी स्पोर्टिंग ने 25 ओवर में 6 विकेट खोकर 171 रन बनाये। दूसरी इंनिंग में शम्सी रेंजर्स ने 25 ओवर में 9 विकेट खोकर 123 रन बनाये। शम्सी स्पोर्टिंग ने 48 रनों से मैच जीता मैन ऑफ द मैच नासिर इक़बाल को मिला जिन्होंने 5 ओवर में 11 रन देकर 3 विकेट लिया व 24 रन बनाये।

Leave a Comment