Kanpur 10 November: शम्सी कप क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत रविवार को खेले गए मुकाबलों में शम्सी पैराडाइज, ब्लीड ब्लू, नाइट राइडर्स, सुपर किंग्स और शम्सी स्पोर्टिंग ने जीत हासिल की।
पहला मैच: शम्सी सुपर किंग्स ने 7 विकेट से जीता
सीआईएसएफ पनकी ग्राउंड में शम्सी सुपर ब्लास्टर और शम्सी सुपर किंग्स के बीच पहला मैच खेला गया। शम्सी सुपर ब्लास्टर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 21.4 ओवर में 128 रन बनाए। जवाब में, शम्सी सुपर किंग्स ने 15.4 ओवर में 129 रन बनाकर 7 विकेट से जीत दर्ज की। मैन ऑफ द मैच जिब्रान रहे, जिन्होंने नाबाद 100 रन (57 गेंदों में) बनाए और 3 विकेट भी लिए।
दूसरा मैच: शम्सी नाइट राइडर्स की शानदार जीत
मदर टेरेसा ग्राउंड पर शम्सी रेंजर्स और शम्सी नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मैच में नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। शम्सी रेंजर्स ने 25 ओवर में 5 विकेट पर 254 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए, शम्सी नाइट राइडर्स ने 22.1 ओवर में 260 रन बनाकर 7 विकेट से जीत दर्ज की। मैन ऑफ द मैच सिराज बने, जिन्होंने 53 गेंदों पर 106 रनों की तूफानी पारी खेली।
तीसरा मैच: शम्सी पैराडाइज ने 6 विकेट से जीता
आरपीसीए श्याम नगर ग्राउंड में शम्सी पॉवर हिटर्स और शम्सी पैराडाइज के बीच मुकाबला हुआ। शम्सी पॉवर हिटर्स ने 25 ओवर में 8 विकेट पर 183 रन बनाए। जवाब में शम्सी पैराडाइज ने 21.4 ओवर में 184 रन बनाकर 6 विकेट से जीत हासिल की। इस मैच में अब्दुल रहमान मैन ऑफ द मैच बने, जिन्होंने नाबाद 68 रन बनाए।
चौथा मैच: शम्सी ब्लीड ब्लू ने 7 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की
एलेन हाउस ग्राउंड में शम्सी ब्लीड ब्लू और शम्सी स्मेशर्स के बीच खेले गए मैच में शम्सी ब्लीड ब्लू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में 8 विकेट पर 185 रन बनाए। इसके जवाब में शम्सी स्मेशर्स ने 25 ओवर में 9 विकेट पर 178 रन बनाए और 7 रनों से हार गए। इस मैच के मैन ऑफ द मैच अश्विनी कुमार रहे, जिन्होंने 72 रनों की पारी खेली।
पांचवां मैच: शम्सी स्पोर्टिंग की 6 रनों से जीत
शम्सी स्पोर्टिंग ग्राउंड पर शम्सी स्पोर्टिंग और शम्सी स्पोर्टिंग क्लब के बीच खेले गए मुकाबले में शम्सी स्पोर्टिंग क्लब ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का निर्णय लिया। शम्सी स्पोर्टिंग ने 25 ओवर में 7 विकेट पर 165 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए शम्सी स्पोर्टिंग क्लब 24.1 ओवर में 159 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिससे शम्सी स्पोर्टिंग ने 6 रनों से जीत हासिल की। मैन ऑफ द मैच मुर्तजा काजमी बने, जिन्होंने 85 रन बनाए।