- खेलों, स्वच्छता अभियान और सेवा कार्यों से गूंजेगा कानपुर, युवाओं में जागेगा समाजसेवा का उत्साह
कानपुर, 12 अक्टूबर 2025।
शौर्यचक्र विभूषित स्व. चौधरी हरमोहन सिंह यादव जी (पूर्व सांसद) की 104वीं जयंती के उपलक्ष्य में “सेवा पखवाड़ा 2025” का आयोजन 13 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक किया जाएगा। इस आयोजन का निर्णय चौ. हरमोहन सिंह यादव जनकल्याण समिति के संरक्षक चौ. सुखराम सिंह यादव जी (पूर्व सभापति विधान परिषद/सांसद) ने लिया है।
समिति के अध्यक्ष श्री मोहित यादव के नेतृत्व में यह कार्यक्रम सामाजिक सेवा, खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियों का संगम होगा।
खेलों के जरिए युवाओं में ऊर्जा का संचार
सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत दो दिवसीय खेल महोत्सव आयोजित किया जाएगा, जिसमें विभिन्न विद्यालयों और खेल अकादमियों की टीमों की भागीदारी रहेगी। प्रतियोगिताओं का उद्घाटन सी.एच.एस. गुरुकुलम स्कूल, मोहनपुरम, मेहरबान सिंह का पुरवा, कानपुर में 13 अक्टूबर को सुबह 10 बजे होगा।
आयोजित खेल:
बास्केटबॉल: 11 बालक टीम एवं 6 बालिका टीम
बैडमिंटन: 10 बालक टीम एवं 10 बालिका टीम
क्रिकेट: 9 बालक टीम
टेबल टेनिस: 5 बालक टीम एवं 3 बालिका टीम
फुटबॉल: 10 बालक टीम
सेवा और संस्कार का संदेश
खेल प्रतियोगिताओं के साथ-साथ सेवा पखवाड़ा के दौरान कई सामाजिक गतिविधियां भी होंगी—
निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता
स्वच्छता अभियान
अनाथालय, वृद्धाश्रम व वनवासी छात्रावासों में सेवादान
नशामुक्ति संकल्प यात्रा (यूथ मैराथन)
इन सभी कार्यक्रमों का उद्देश्य युवाओं में समाजसेवा, अनुशासन और जागरूकता की भावना को प्रोत्साहित करना है।