- वर्ष 2000 से 2014 तक के पूर्व छात्र हुए शामिल, विभिन्न खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन
कानपुर, 25 अक्टूबर 2025।
सेठ मोतीलाल खेड़िया एसडी कॉलेज में भूतपूर्व छात्र मिलन समारोह “मिलाप-2025” का आयोजन किया गया। इसमें वर्ष 2000 से 2014 तक के अनेक पूर्व छात्र शामिल हुए, जो वर्तमान में विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों एवं संगठनों में कार्यरत हैं।
दीप प्रज्वलन के साथ हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय अध्यक्ष माननीय श्री सुभाषचन्द्र खेड़िया जी एवं प्रबन्धक माननीय श्री कमल किशोर गुप्त जी ने दीपप्रज्वलन कर किया।
प्रधानाचार्या श्रीमती सुमन चंदोला जी ने सभी पूर्व छात्रों का हार्दिक स्वागत किया एवं कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की।
विद्यालय प्रबन्धक श्री कमल किशोर गुप्त जी ने पूर्व छात्रों को शुभाशीष प्रदान किए।

विद्यार्थियों ने किया सांस्कृतिक कार्यक्रमों से स्वागत
विद्यालय के वर्तमान विद्यार्थियों ने तिलक लगाकर अतिथियों का स्वागत किया और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
पूर्व छात्रों ने अपने विद्यार्थी जीवन की स्मृतियाँ साझा कीं और विद्यालय के प्रति आभार व्यक्त किया।
विद्यालय अध्यक्ष श्री सुभाषचन्द्र खेड़िया जी ने सभी पूर्व छात्रों को अपने आशीर्वचन प्रदान किए।

मनोरंजक खेल और पहेलियों से सजी शाम
कार्यक्रम का संचालन रुद्राक्ष बाजपेई व दीपंशी यादव ने किया, आचार्य श्री सचिन गुप्ता जी एवं आचार्या श्रीमती कंचन नाथ जी के निर्देशन में। इस अवसर पर पहेलियों और मनोरंजक खेलों का भी आयोजन हुआ।
कार्यक्रम में विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य श्री लक्ष्मीकांत शुक्ल जी, श्री अरविन्द शंकर तिवारी जी, श्री राजेश कुमार शुक्ल जी सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।

मुख्य रूप से उपस्थित रहे –
मोहित वर्मा (सीनियर इंजीनियर, अडानी ग्रुप), ऋषि रमण द्विवेदी (क्लर्क, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया), हर्षित गुप्ता (वाइस प्रेसिडेंट, नेट वेस्ट ग्रुप), मलय गुप्ता (सीए), शेखर मिश्र (जनरल मैनेजर, अपोलो टायर), गौरव शुक्ला (चीफ पोस्ट मास्टर, कानपुर प्रधान डाकघर), डॉ. मुदित वर्मा (असिस्टेंट प्रोफेसर, जीवीएसएम), आलोक पांडे (सीए), ऋषभ पाठक (डॉक्टर, उर्सला हॉस्पिटल), अभिनव त्रिपाठी (इंजीनियर, आईआईटी) आदि।