- अयोध्या में 10 से 17 अक्टूबर तक होगी स्टेट फुटबॉल चैंपियनशिप
- नवाबगंज स्थित पंडित दीन दयाल सनातन धर्म स्कूल ग्राउंड पर होंगे ट्रायल
कानपुर, 27 सितंबर।
खेल निदेशालय और उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ के संयुक्त तत्वावधान में 10 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक अयोध्या में सीनियर स्टेट फुटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। इस चैंपियनशिप के लिए कानपुर मंडल टीम के खिलाड़ियों का चयन आगामी 1 और 2 अक्टूबर को किया जाएगा।
ट्रायल का आयोजन नवाबगंज स्थित पंडित दीन दयाल सनातन धर्म स्कूल ग्राउंड पर सायं 3 बजे से होगा। इच्छुक खिलाड़ियों को चयन के लिए समय से ग्राउंड पर पहुंचने की अपील की गई है।
फुटबॉल सचिव अजीत सिंह ने बताया कि ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को जन्मतिथि प्रमाणपत्र (एक वर्ष के भीतर पंजीकृत), आधार कार्ड और दो पासपोर्ट साइज फोटो साथ लाना अनिवार्य है। चयन प्रक्रिया डीबी थापा, सुनील कुमार और अमित वर्मा के निर्देशन में होगी।