सीनियर एथलेटिक्स टीम चयन ट्रायल 20 जुलाई को, लखनऊ प्रतियोगिता की तैयारी तेज

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

 

 

 

  • कानपुर डिफेंस अकैडमी मैदान में होगा ट्रायल, AFI UID और आधार कार्ड अनिवार्य
  •  राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए कानपुर टीम की चयन प्रक्रिया शुरू

 

कानपुर, 16 जुलाई।

उत्तर प्रदेश की राज्य स्तरीय सीनियर ग्रुप एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कानपुर जिले की टीम का चयन 20 जुलाई को किया जाएगा। यह जानकारी कानपुर डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव डॉ. नरेश कुमार चौधरी ने दी।

चयन ट्रायल नौबस्ता बंबा स्थित कानपुर डिफेंस अकैडमी मैदान (निकट त्रिमूर्ति अपार्टमेंट) में प्रात: 11 बजे से आयोजित किया जाएगा।

 इन स्पर्धाओं में हो सकेगा चयन

  • दौड़ स्पर्धाएं (Track Events):

100 मीटर

200 मीटर

400 मीटर

800 मीटर

1500 मीटर

3000 मीटर

5000 मीटर

10000 मीटर

20 किलोमीटर वॉक

हर्डल्स

  • फील्ड स्पर्धाएं (Field Events):

शॉट पुट

डिस्कस थ्रो

हैमर थ्रो

जैवलिन थ्रो

लॉन्ग जंप

हाई जंप

ट्रिपल जंप

📋 ट्रायल के लिए आवश्यक शर्तें

  1. ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की आयु 16 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  2. राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में केवल उन्हीं खिलाड़ियों को भेजा जाएगा जिनके पास AFI (Athletics
  3. Federation of India) का UID नंबर होगा।
  4. आधार कार्ड लाना अनिवार्य है।

 

Leave a Comment