जय नारायण विद्या मंदिर में कबड्डी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल सम्पन्न

 

 

 

  • जूनियर वर्ग में केशव व माधव हाउस पहुंचे फाइनल में, सीनियर वर्ग में केशव-प्रताप का मुकाबला तय

 

कानपुर, 29 अक्टूबर।

जय नारायण विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में चल रहे अंतर-हाउस कबड्डी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले आज उत्साह और जोश के माहौल में सम्पन्न हुए। दर्शकों की तालियों और छात्रों के उत्साह से मैदान गूंज उठा।

जूनियर वर्ग: केशव और माधव हाउस के बीच होगा खिताबी संघर्ष

पहले सेमीफाइनल में केशव हाउस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शिवा हाउस को 27–20 से हराया।
दूसरे सेमीफाइनल में माधव हाउस ने प्रताप हाउस को 34–29 से मात देकर फाइनल में जगह बनाई।
अब जूनियर वर्ग का फाइनल मुकाबला कल केशव हाउस बनाम माधव हाउस के बीच खेला जाएगा।

सीनियर वर्ग: केशव और प्रताप आमने-सामने

सीनियर वर्ग में पहले ही केशव हाउस और प्रताप हाउस फाइनल में क्वालीफाई कर चुके हैं।
दोनों वर्गों के फाइनल मुकाबले कल, 30 अक्टूबर (गुरुवार) को प्रातः 10 बजे से खेले जाएंगे।

पुरस्कार वितरण समारोह

प्रतियोगिता उपरांत प्रातः 11 बजे पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित होगा।
मुख्य अतिथि होंगे —
अयोध्या प्रसाद मिश्रा, प्रदेश निरीक्षक, एवं
अजय दुबे, संभाग निरीक्षक, विद्या भारती।

सफल आयोजन का श्रेय

विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल कुमार त्रिपाठी एवं उप-प्रधानाचार्या डॉ. नमिता गुप्ता के निर्देशन में प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न हो रही है।
स्पोर्ट्स टीचर्स आशुतोष सत्यम झा और अजय सिंह के कुशल संयोजन से मैचों का संचालन हुआ, जबकि उत्कर्ष वर्धन सिंह, अंशुमन शुक्ला, चेतना गुप्ता आदि ने सफल संचालन किया।

कार्यक्रम की सफलता में विवेकानंद श्रीवास्तव, आलोक द्विवेदी, सुशील शुक्ला, वीरेंद्र दीक्षित, मणिकांत सक्सेना, विशाल यादव, ऊषा पांडे, विभा त्रिपाठी एवं राजश्री ओमर, रेणु पांडे का विशेष योगदान रहा।

Leave a Comment