ग्रीन पार्क में ट्रायल के आधार पर हुआ चयन, 16 खिलाड़ियों को मिली जगह

 

 

 

 

  • वाराणसी में 1 से 8 अगस्त तक आयोजित होगी अंतर मंडलीय सीनियर महिला फुटबॉल चैंपियनशिप
  •  1 से 8 अगस्त तक वाराणसी में सजेगा फुटबॉल का मैदान

 

कानपुर, 29 जुलाई।

उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय और उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ के संयुक्त तत्वावधान में वाराणसी में आगामी 1 अगस्त से 8 अगस्त तक सीनियर महिला अंतर मंडलीय स्टेट फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

ग्रीन पार्क में हुआ ट्रायल, चुनी गई 16 सदस्यीय टीम

इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली कानपुर टीम का चयन मंगलवार को ग्रीन पार्क स्टेडियम में हुआ। चयनकर्ताओं अजीत सिंह, अमित कुमार और आदर्श सिंह ने खिलाड़ियों की तकनीक, फिटनेस और मैदान पर प्रदर्शन के आधार पर उन्हें मंडलीय टीम के लिए चुना।

कानपुर मंडल की महिला टीम इस प्रकार है:

1. कुमारी अनन्या

2. यशि पाल

3. सौम्या पाल

4. अनुष्का सिंह

5. आराध्या यादव

6. वैभवी अग्रवाल

7. दीक्षा यादव

8. शिवांश द्विवेदी

9. ललिता देवी

10. काव्या शुक्ला

11. उन्नति विश्वकर्मा

12. रुचि झा

13. प्रिया नट

14. मेघा दुबे

15. मानसी

16. ललिता देवी

प्रशासनिक जिम्मेदारी संभालेंगे ये अधिकारी

टीम मैनेजर: कुमारी आराधना जायसवाल

टीम कोच: अमित कुमार

Leave a Comment