- उत्तर प्रदेश चैंपियनशिप के लिए सब जूनियर से मास्टर वर्ग तक चयनित 25 खिलाड़ी, लखनऊ में करेंगे प्रतिनिधित्व
कानपुर, 12 अक्टूबर 2025:
उत्तर प्रदेश पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025 के लिए कानपुर टीम का चयन आज ऑक्सफोर्ड स्कूल के प्रांगण में आयोजित सेलेक्शन ट्रायल में हो गया। इस ट्रायल में 100 से अधिक युवा और अनुभवी खिलाड़ियों ने अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। चैंपियनशिप 1 नवंबर 2025 को लखनऊ में आयोजित होगी, जहां चयनित खिलाड़ी कानपुर का प्रतिनिधित्व करेंगे। ट्रायल का उद्घाटन स्कूल के प्रबंधक अक्षत शर्मा ने फीता काटकर किया, जिससे आयोजन को नई ऊर्जा मिली।
सब जूनियर और जूनियर वर्ग में युवाओं का दबदबा, पुरुषों में आयुष पांडे से रौनक भाटिया तक चयन
चयन प्रक्रिया सब जूनियर, जूनियर, सीनियर, मास्टर और महिला वर्गों में पुरुष व महिला खिलाड़ियों के लिए आयोजित की गई। सब जूनियर वर्ग में आयुष पांडे, कार्तिकेय शर्मा, युवराज पोरवाल, मोहम्मद दानिश खान, समर्थ गुप्ता, विराज शुक्ला, रिशभ अवस्थी, मयंक गुप्ता और श्रेयांश सिंह चयनित हुए। जूनियर वर्ग में रितिक जयसवाल, तनवीर खान, एजाज खान, सुभांश दीक्षित, आलोक गुप्ता, अभिषेक राजपूत और अक्षत शर्मा ने स्थान बनाया। इन युवाओं का प्रदर्शन देखने लायक रहा, जो आने वाले समय में पावरलिफ्टिंग को नई दिशा दे सकते हैं।
सीनियर और मास्टर वर्ग में अनुभवी योद्धाओं का चयन, महिला वर्ग में आयूषी यादव और जिया सिंह की जोड़ी
सीनियर वर्ग में अतुल कश्यप, विकास सविता, प्रभजोत सिंह, अभिषेक कटियार और रौनक भाटिया को चुना गया। मास्टर वर्ग में योगेश गुप्ता का चयन हुआ, जो अपने अनुभव से टीम को मजबूत बनाएंगे। महिला वर्ग में आयूषी यादव और जिया सिंह ने शानदार प्रदर्शन कर स्थान हासिल किया। कुल 25 खिलाड़ियों का चयन होने से टीम मजबूत नजर आ रही है, जो लखनऊ में मेडल तालिका में योगदान देगी।
ट्रायल के दौरान कानपुर पावरलिफ्टिंग संघ के अध्यक्ष राजेश पाल, आभा शर्मा, मोहम्मद अशरफ, मृदुला अग्रवाल, गुरबीर सिंह, सतेंद्र शर्मा और सचिव संदीप निगम उपस्थित रहे। इनकी मौजूदगी ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया।