कानपुर में दूसरी श्रीमती कनक विश्नोई मेमोरियल महिला शतरंज प्रतियोगिता संपन्न

 

 

 

  • जेएमडी वर्ल्ड स्कूल में 5 वर्गों में हुए मुकाबले, 124 महिला खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

 

कानपुर, 15 दिसंबर।

कानपुर चेस एसोसिएशन एवं जेएमडी वर्ल्ड स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित दूसरी श्रीमती कनक विश्नोई मेमोरियल महिला शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन आज जेएमडी वर्ल्ड स्कूल में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। प्रतियोगिता कुल पाँच वर्गों में आयोजित की गई, जिसमें पाँच राउंड के मुकाबले खेले गए।

सीनियर महिला वर्ग की पहली बार भागीदारी
इस प्रतियोगिता में पहली बार सीनियर महिला वर्ग की खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिससे प्रतियोगिता का स्तर और अधिक ऊँचा हुआ। 9, 13, 17, 19 एवं सीनियर वर्ग में कुल 124 महिला प्रतिभागियों ने अपनी रणनीतिक क्षमता का प्रदर्शन किया।

दीप प्रज्वलन के साथ हुआ शुभारंभ
प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती मलिका अरोड़ा एवं स्वर्गीय कनक विश्नोई जी के पुत्र श्री निशिथ बिश्नोई द्वारा श्रीमती कनक विश्नोई जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया।

विजेताओं को किया गया सम्मानित
प्रतियोगिता के समापन पर मुख्य अतिथि श्री श्याम मुरारी निगम (सेवानिवृत्त आयकर आयुक्त) एवं विशेष अतिथि श्री ए.के. रायजादा (वाइस प्रेसिडेंट, ऑल इंडिया चेस फेडरेशन) ने सभी वर्गों के विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति
इस अवसर पर डॉ. ए.एन. त्रिपाठी (सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य, क्राइस्ट चर्च डिग्री कॉलेज), प्रो. एन.के. विश्नोई, उनके पुत्र निशिथ बिश्नोई, उनकी पत्नी अलीशा एवं पुत्री सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

सफल संचालन और आभार
प्रतियोगिता की चीफ आर्बिटर श्रीमती कुसुम शर्मा रहीं। उनके साथ सहायक के रूप में राजेश शर्मा, कमल खेमानी, बाल गोविंद अवस्थी एवं रामजी शर्मा ने भूमिका निभाई। प्रतियोगिता के समापन पर कानपुर चेस एसोसिएशन के सचिव दिलीप श्रीवास्तव ने सभी का आभार व्यक्त किया।

प्रतियोगिता के परिणाम

महिला वर्ग (19 वर्ष से ऊपर):
प्रथम – अनामिका गुप्ता (4 अंक)
द्वितीय – अनुदिशा जायसवाल (3.5 अंक), जागरण कॉलेज
तृतीय – कनिका पांडे (2.5 अंक)

19 वर्ष से कम आयु वर्ग:
प्रथम – अग्रिमा पटेल (4 अंक), वीरेंद्र स्वरुप एजुकेशन सेंटर
द्वितीय – अंशिता शैली वर्मा (3 अंक), जागरण कॉलेज
तृतीय – अन्वी (3 अंक), वीरेंद्र स्वरुप एजुकेशन सेंटर

17 वर्ष से कम आयु वर्ग:
प्रथम – आद्या मिश्रा (3 अंक), बीएनएसडी शिक्षा निकेतन
द्वितीय – अनन्या पटेल (2 अंक), चिंतल स्कूल
तृतीय – शेफाली गुप्ता (2 अंक), एनएलके स्कूल

13 वर्ष से कम आयु वर्ग:
प्रथम – अनन्या गुप्ता (5 अंक), वीरेंद्र स्वरुप एजुकेशन सेंटर
द्वितीय – अनन्या अवस्थी (4 अंक), वीरेंद्र स्वरुप एजुकेशन सेंटर
तृतीय – सानवी ओमर (4 अंक), बिल्ला बांग हाई स्कूल

9 वर्ष से कम आयु वर्ग:
प्रथम – मायरा गुप्ता (4.5 अंक)
द्वितीय – एलिस गोस्वामी (4 अंक)
तृतीय – दृशा अग्रवाल (4 अंक)
(तीनों खिलाड़ी – शीलिंग हाउस स्कूल)

Leave a Comment