द्वितीय अजय शर्मा स्मारक टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट 21 अक्टूबर से: खिताब के लिए भिड़ेंगी 12 टीमें

 

 

  • कानपुर साउथ क्लब द्वारा प्रतियोगिता का आयोजन

Kanpur 20 October: कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) से संबद्ध कानपुर साउथ क्लब द्वारा आयोजित द्वितीय अजय शर्मा स्मारक टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट 21 अक्टूबर से 26 अक्टूबर 2024 तक किदवई नगर स्थित कानपुर साउथ मैदान में खेला जाएगा।

प्रतियोगिता में 12 टीमें लेंगी हिस्सा

रविवार को हुई प्रेसवार्ता में केसीए के अध्यक्ष एसएन सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में केसीए की सीनियर डिवीजन की 12 टीमें भाग लेंगी। सभी मैच नॉक आउट आधार पर खेले जाएंगे और खिलाड़ी रंगीन किट तथा सफेद गेंद का उपयोग करेंगे।

पुरस्कार और विशेष सम्मान

प्रतियोगिता सचिव शैलेंद्र शुक्ला ने जानकारी दी कि विजेता टीम को 51,000 रुपये और उपविजेता टीम को 31,000 रुपये का पुरस्कार मिलेगा। इसके अलावा, मैन ऑफ द सीरीज को वाशिंग मशीन, बेस्ट बल्लेबाज को किट बैग और बेस्ट गेंदबाज को स्पाइक शू दिए जाएंगे। हर मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भी दिया जाएगा।

प्रतिभागी टीमें

इस टूर्नामेंट में कानपुर साउथ, केडीएमए, खाण्डेकर एकेडमी, विनर्स क्लब, डायमंड क्लब, रोवर्स क्लब, आदर्श क्लब, सर पदमपत सिंघानिया क्रिकेट एकेडमी, सुपीरियर स्पोर्ट्स एकेडमी, ओलम्पिक क्लब, कानपुर क्रिकेटर्स और तरुण क्लब हिस्सा लेंगी।

उद्घाटन समारोह

प्रतियोगिता का उद्घाटन भाजपा दक्षिण के अध्यक्ष शिवराम सिंह द्वारा किया जाएगा। इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष सुशील केसरवानी, वीपी सिंह, संजय तिवारी, अहमद अली खान तालिब सहित अन्य प्रमुख गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे।

 

Leave a Comment