- जीरो फैटेलिटी लक्ष्य के साथ सड़क सुरक्षा पर विशेष अभियान
- कानपुर नगर में स्काउट एवं गाइड छात्र-छात्राओं की होगी सक्रिय सहभागिता
- 1 से 31 जनवरी तक मनाया जा रहा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह
कानपुर, 27 जनवरी।
मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के अनुपालन में प्रदेशभर में 01 जनवरी 2026 से 31 जनवरी 2026 तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन जीरो फैटेलिटी माह के रूप में किया जा रहा है। इसका उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों की संख्या में प्रभावी कमी लाना है।
परिवहन आयुक्त, उत्तर प्रदेश द्वारा जारी पत्र के क्रम में स्पष्ट किया गया है कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु विभिन्न सामाजिक एवं शैक्षणिक संगठनों की सहभागिता सुनिश्चित की जाए। इसी क्रम में स्काउट एण्ड गाईड के छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रमों से जोड़े जाने के निर्देश दिए गए हैं।
स्काउट–गाइड की सहभागिता से होगा जागरूकता कार्यक्रम
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत 28 जनवरी 2026 को स्काउट एण्ड गाईड के छात्र-छात्राओं द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के माध्यम से आमजन को यातायात नियमों, हेलमेट एवं सीट बेल्ट के उपयोग, सुरक्षित वाहन संचालन और सड़क पर अनुशासन के प्रति जागरूक किया जाएगा।
जिला सचिव से आवश्यक कार्यवाही का अनुरोध
इस संबंध में जिला सचिव, स्काउट एण्ड गाईड, कानपुर नगर सर्वेश तिवारी से अनुरोध किया गया है कि मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रदत्त निर्देशों के अनुरूप अपने स्तर से आवश्यक कार्यवाही करते हुए कार्यक्रम का सफल आयोजन सुनिश्चित करें, ताकि सड़क सुरक्षा के प्रति समाज में व्यापक जागरूकता लाई जा सके।