स्काउट और गाइड ने मनाया संविधान दिवस

 

  • हर सहाय जगदम्बा सहाय इंटर कॉलेज में संविधान दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

कानपुर। कानपुर स्काउट और गाइड्स ने हर सहाय जगदम्बा सहाय इंटर कॉलेज में चर रहे कैंप में रविवार को संविधान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस अवसर पर कानपुर स्काउट और गाइड की संयुक्त सचिव मिथलेश पांडे और सहायक आयुक्त सर्वेश तिवारी ने बच्चों को संविधान दिवस के महत्व के बारे में जानकारी दी। मिथलेश पांडे ने बताया कि 26 नवंबर 1949 को भारत की संविधान सभा ने भारत के संविधान को अपनाया, जो  26 जनवरी 1950 से लागू हुआ। संविधान सभा की स्थापना 1946 में कैबिनेट मिशन योजना के तहत की गई थी। संविधान की मूल पांडुलिपि चर्मपत्र शीट पर लिखी गई थी जिसका वजन 3.75 किलोग्राम था। सर्वेश तिवारी ने कहा कि आज संविधान दिवस के अवसर पर हम यह संकल्प लें कि संविधान की भावना से प्रेरणा लेकर हम आने वाली पीढ़ियों के लिए एक सशक्त, समावेशी और समृद्ध भारत का निर्माण करेंगे। शिविर में बच्चों ने खोज के चिह्न और कंपास की मदद से खेल-खेल में दिशाओं की जानकारी प्राप्त की। बिना बर्तनों के भोजन तैयार कर आए हुए अतिथियों को खिलाया। इस अवसर पर कौशल विश्वकर्मा,अलका द्विवेदी,आशीष कुमार और ब्रजेश अवस्थी ने भी अपने विचार रखे। स्काउट और गाइड के बच्चों सिमरन, खुशी, पारुल, अंशिका, सोनाली, प्रियंका, राखी, आदर्श, आदित्य, विशु, आयुष, कुशाल, ओम, नितिन, राजवीर शिविर मे उपस्थित रहे।

 

————————–

Leave a Comment