विद्यालयों में स्काउटिंग गतिविधियां अनिवार्य रूप से कराई जाएं

 

  • भारत स्काउट और गाइड कानपुर नगर की जिला कार्यकारिणी की बैठक संपन्न

KANPUR, 25 September: बच्चे किसी राष्ट्र की आधारशिला होते हैं, जिनके माध्यम से एक विकसित, सुसंस्कारित और उन्नतिशील समाज का निर्माण होता है।स्काउटिंग बच्चों में अनुशासन, एक दूसरे के प्रति सहायक, विनम्र और प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता जागृत करता है। ये बातें जिला मुख्यायुक्त और नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने भारत स्काउट और गाइड की जिला कार्यकारिणी मीटिंग में पदाधिकारियों के बीच कही।

इसके पूर्व जिला मुख्यायुक्त सुधीर कुमार, जिला कोषाध्यक्ष प्रांजल नगायच, सहायक प्रादेशिक आयुक्त आर सी शर्मा, सहायक प्रादेशिक संथन आयुक्त, कानपुर नगर और जिला सचिव पूनम संधू ने मां सरस्वती पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया। जिला सचिव ने बी एस जी ज्ञान प्रतियोगिता, सर्वोत्तम जनपद पुरस्कार, वार्षिक कार्यक्रम और बजट पर चर्चा की। संयुक्त सचिव सर्वेश तिवारी ने आख्या पढ़कर सुनाई। जिला परिषद की बैठक समेत अनेक बिंदुओं पर जिला कार्यकारिणी ने अपनी सहमति प्रदान कर उसका अनुमोदन किया।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस अवसर पर सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त, कानपुर मंडल जय प्रकाश दक्ष, डॉ पंकज शुक्ला, शारदा शुक्ला, डॉ स्मित तिवारी, ब्रजमोहन सिंह, राकेश राम त्रिपाठी, अमर सिंह, मिथलेश पांडे, रामरानी पालीवाल, सर्वेश तिवारी, राजा मोहन श्रीवास्तव, डॉ गुरचरण कौर, शिखा निगम, अनुज कुमार सिंह, राम जी कटियार, संजय त्रिपाठी, प्रीति तिवारी, जयश्री मठपाल, डॉ हरमीत कौर भल्ला, विनय कुमार पांडेय, कौशल सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Comment