- कैंप फायर में प्रतिभागियों ने की मस्ती, समाज को दिया संदेश
कानपुर, 8 अक्टूबर।
प्रादेशिक मुख्यायुक्त पूर्व आईएएस डॉ. प्रभात कुमार के संरक्षण में तथा जिला मुख्यायुक्त एवं मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन के निर्देशन में चल रहे स्काउट-गाइड बेसिक और एडवांस कोर्स के तहत आज प्रतिभागियों ने विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से टीमवर्क और सकारात्मक ऊर्जा का प्रदर्शन किया।
टेंट पिचिंग और बिना बर्तनों के भोजन की कला सीखी
प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों ने टेंट पिचिंग के साथ बिना बर्तनों के भोजन तैयार करने की कला का प्रदर्शन किया। इस अभ्यास ने उन्हें आत्मनिर्भरता और संसाधनों के बेहतर उपयोग की सीख दी।
कैंप फायर में दिखी देशभक्ति और रचनात्मकता
कैंप फायर के दौरान टोलियों ने देशभक्ति गीत, “सशक्त बेटी” पर लघु नाटिका और “सोन चिरैया” पर भावनात्मक प्रस्तुति देकर समाज में जागरूकता का संदेश दिया। इन प्रस्तुतियों ने प्रतिभागियों को एकजुट होकर सामाजिक बदलाव की दिशा में कार्य करने की प्रेरणा दी।
तनाव भरे जीवन में स्काउटिंग बनी राहत का माध्यम
जिला सचिव सर्वेश तिवारी ने बताया कि आज के तनावपूर्ण वातावरण में स्काउटिंग जैसी गतिविधियां मानसिक संतुलन बनाए रखने और सहयोग की भावना विकसित करने में सहायक हैं।
अधिकारियों ने दी प्रेरक सीख
इस अवसर पर सहायक प्रादेशिक आयुक्त कानपुर एवं चित्रकूट मंडल आर.सी. शर्मा, जिला आयुक्त गाइड डॉ. स्मित तिवारी और जिला एडल्ट कमिश्नर स्काउट डॉ. पंकज शुक्ल ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे इस प्रशिक्षण से मिली सीख को अपने विद्यालयों में बच्चों तक पहुंचाएं, ताकि वे समाज के सशक्त नागरिक बन सकें।
कार्यक्रम में सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त मयंक शर्मा, लीडर ऑफ द कोर्स किरण शर्मा, डॉ. सुनील कुमार सिंह, शशि कुमार शर्मा, नीता त्रिपाठी, मिथलेश पांडे, प्रतिमा शुक्ला, संजय तिवारी, कौशल राय, प्रीती तिवारी, राज किशोर शर्मा, अल्का द्विवेदी, विमल गुप्ता, विशाल यादव, आकाश बाजपेई, देवेश मिश्रा, मुक्ता जैन, ऋषिका मिश्रा, ज्योति यादव और कोमल सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।
गतिविधियों की एक झलक 👇


