- सात दिवसीय प्रशिक्षण कोर्स में 82 प्रतिभागी शामिल
कानपुर, 6 अक्टूबर।
स्काउट भवन में आयोजित बेसिक एवं एडवांस प्रशिक्षण कोर्स के दौरान बच्चों में अनुशासन, स्वयंसेवी कार्य और समाजोपयोगी शिक्षा को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया। भारत में अपनी स्थापना की डायमंड जुबिली मना रही स्काउटिंग बच्चों को बचपन से ही अनुशासन, आत्मनिर्भरता और सामाजिक जिम्मेदारी का महत्व सिखाती है।

बच्चों को दी जा रही व्यावहारिक प्रशिक्षण
इस प्रशिक्षण में बच्चों को प्रतिदिन भलाई के कार्य करने, प्राथमिक चिकित्सा, संकेत वार्ता, बिना बर्तनों के भोजन जैसी गतिविधियों में दक्ष बनाया गया। प्रशिक्षण का उद्देश्य बच्चों की बेसिक स्किल को बेहतर बनाकर उन्हें स्काउटिंग गतिविधियों के लिए तैयार करना है।
प्रमुख व्यक्तियों ने दिया संदेश
प्रादेशिक मुख्यायुक्त एवं लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष डॉ. प्रभात कुमार ने कहा कि स्काउटिंग बच्चों के अंदर जीवनभर अनुशासन और सामाजिक चेतना विकसित करती है। इस अवसर पर जिला सचिव सर्वेश तिवारी, सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त मयंक शर्मा, प्रशिक्षक शशि कुमार शर्मा, डॉ. सुनील कुमार सिंह, नीता त्रिपाठी, किरण शर्मा, मिथलेश पांडे, संजय तिवारी, प्रतिमा शुक्ला, कौशल राय, प्रीति तिवारी, कौशल विश्वकर्मा, मनीष कुमार और वीरेंद्र कुमार उपस्थित रहे।
सहभागिता और भविष्य की तैयारी
तीन अक्टूबर से शुरू हुए इस सात दिवसीय प्रशिक्षण में विभिन्न स्कूलों से आए कुल 82 प्रतिभागियों ने भाग लिया। बच्चों को स्काउटिंग की जानकारी देने और उनकी क्षमताओं को निखारने के लिए विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से उन्हें तैयार किया गया।