पेड़ लगाओ, प्रकृति से संवाद बनाओ

 

 

 

  • “एक पेड़ मां के नाम” मुहिम के तहत स्काउट-गाइड बच्चों ने किया वृहद वृक्षारोपण

 

 

Kanpur 09 July:

तेजी से बढ़ते शहरीकरण और पर्यावरणीय संकट के बीच वृक्षों की महत्ता को लेकर एक प्रेरक संदेश सामने आया है। भारत स्काउट और गाइड, कानपुर नगर ने “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत बच्चों में पर्यावरण चेतना जाग्रत करने की दिशा में एक प्रभावशाली पहल की है।

इस अभियान में स्कूली बच्चों ने सिर्फ पेड़ लगाए ही नहीं, बल्कि उनसे संवाद स्थापित करने और उनकी सुरक्षा का संकल्प भी लिया। यह आयोजन केवल वृक्षारोपण नहीं था, बल्कि धरती से जुड़ने और जीवन को सरल बनाने का एक संवेदनशील प्रयास था।

“पेड़ लगाओ, उसकी बातें सुनो” : सीडीओ दीक्षा जैन

भारत स्काउट और गाइड, कानपुर नगर की जिला मुख्यायुक्त एवं मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती दीक्षा जैन ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा: “पेड़ लगाओ उसकी बातें सुनो। एक बार उसके तने से, पत्तों से कान लगाकर तो देखो। उसमें जो ध्वनियां सुनाई पड़ेंगी, वे धरती की सबसे निर्मल ध्वनियां हैं। यकीनन ये ध्वनियां जितनी ज्यादा सुनाई देंगी, हमारा जीवन उतना ही आसान होगा।”

स्कूली बच्चों ने लिया वृक्ष संरक्षण का संकल्प

जिला सचिव सर्वेश तिवारी ने जानकारी दी कि जिला मुख्यायुक्त के निर्देश पर “एक पेड़ मां के नाम” संदेश को अपनाते हुए विभिन्न स्कूलों के स्काउट और गाइड ने प्रधानाचार्यों और प्रभारियों के साथ बड़े स्तर पर पौधारोपण किया।

बच्चों ने पेड़ लगाने के साथ-साथ उनके संरक्षण का भी संकल्प लिया, जिससे यह अभियान स्थायी प्रभाव की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।

स्काउट भवन से अभियान की शुरुआत

स्काउट भवन, कानपुर से इस अभियान की शुरुआत हुई, जहां सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त मयंक शर्मा और जिला सचिव सर्वेश तिवारी ने स्वयं पौधा लगाकर अभियान का शुभारंभ किया।

प्रशासनिक व स्काउट-गाइड पदाधिकारियों की सहभागिता

इस अभियान में कई वरिष्ठ पदाधिकारी और स्वयंसेवक सक्रिय रूप से जुड़े, जिनमें प्रमुख नाम शामिल हैं:

डॉ. स्मित तिवारी, अमर सिंह, ममता त्रिवेदी, सविता यादव, अनुज कुमार सिंह, महेंद्र कुमार, ज्योति यादव, आशीष सिंह, अल्का द्विवेदी, बंशीधर, शैलजा रावत, ललित दुबे आदि।

Leave a Comment