सत्यम गिरि गुप्ता ने बढ़ाया कानपुर का गौरव, स्टेट रैंकिंग प्रतियोगिता में जीता कांस्य

 

  • कानपुर टेबल टेनिस एसोसिएशन समेत पूरे कानपुर ने सत्यम की उपलब्धि पर दी बधाई

कानपुर। 7 से 9 अक्टूबर तक अलीगढ़ में संपन्न हुई द्वितीय राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में कानपुर के सत्यम गिरि गुप्ता ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया और शहर का नाम ऊंचा किया। द स्पोर्ट्स हब (टीएसएच) के खिलाड़ी सत्यम गिरि गुप्ता ने प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में आगरा के हार्दिक पालीवाल को सीधे सेटों में 11-5, 11-4, 12-10 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। इसके बाद उन्होंने गाजियाबाद के ही श्रीधर जोशी को भी सीधे सेटों में 11-5, 11-9, 11-4, 11-6 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। हालांकि, अंतिम-4 के मुकाबले में सार्थक मिश्रा के हाथों उन्हें 1-4 से शिकस्त झेलनी पड़ी, जिसके चलते कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। कांस्य पदक जीतने पर अंतर्राष्ट्रीय टेबल टेनिस खिलाड़ी संजीव पाठक (बॉबी), गीता टंडन कपूर, टीएसएच के मैनेजर पीके श्रीवास्तव,कोच सत्यम मिश्रा, टेबल टेनिस एसोसिएशन के सेक्रेट्री संजय टंडन, सुनील सिंह, आशुतोष सत्यम झा, अरुण दुबे आदि ने हर्ष जताते हुए बधाई दी। वहीं, यश भारती सम्मान से सम्मानित बड़ी बहन काव्या गुप्ता और तैराक मां रीनिका गुप्ता ने भी सत्यम को आशीर्वाद प्रदान किया और भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। यह जानकारी सत्यम के पिता गिरिराज किशोर गुप्ता ने दी।

Leave a Comment