- स्व० अरुण अवस्थी T-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में नेशनल यूथ ने BCA क्लब को 18 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया
- उत्कृष्ट गेंदबाजी और ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए सर्वेश दुबे को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया
कानपुर, 25 नवम्बर।
काउण्टी क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित तथा कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन से संबद्ध प्रथम स्वर्गीय अरुण अवस्थी T-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में नेशनल यूथ टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए BCA क्लब को 18 रनों से पराजित कर विजेता बनने का गौरव हासिल किया। मैच कानपुर साउथ मैदान पर खेला गया।

नेशनल यूथ की ओर से यश पाल (33) और अमित कुमार (24) ने उपयोगी पारियां खेलीं। गेंदबाजी में धनेश चौहान (12 रन पर 3 विकेट), सर्वेश दुबे (26 रन पर 3 विकेट) और अनुज कुमार (11 रन पर 2 विकेट) ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट पर 104 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी BCA क्लब की टीम 16.2 ओवर में 86 रन पर ही सिमट गई। गुरविंदर सिंह ने 25 और रामरतन ने 18 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत दिलाने में असफल रहे। नेशनल यूथ के गेंदबाजों ने लगातार दबाव बनाए रखा, जिसके चलते BCA के बल्लेबाज टिक नहीं सके।
उत्कृष्ट गेंदबाजी और ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए सर्वेश दुबे को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।