- इंटीग्रल यूनिवर्सिटी में सम्पन्न हुई दूसरी यूपी स्टेट रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता
- टेबल टेनिस के उभरते सितारों ने दिखाई शानदार तकनीक और जोश
कानपुर, 6 जुलाई
‘स्टैग ग्लोबल’ के सहयोग से आयोजित इस द्वितीय उत्तर प्रदेश स्टेट रैंकिंग टेबल टेनिस टूर्नामेंट में राज्यभर के खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया। उत्तर प्रदेश टेबल टेनिस संघ के निर्देशन में आयोजित प्रतियोगिता का सफल संचालन लखनऊ जिला टेबल टेनिस संघ द्वारा किया गया।
एकल मुकाबलों में गाजियाबाद का दबदबा
पुरुष एकल विजेता: सार्थ मिश्रा (गाज़ियाबाद)
फाइनल में दिव्यांश श्रीवास्तव (लखनऊ) को 3-1 से हराया
महिला एकल विजेता: अवनी त्रिपाठी (गाज़ियाबाद)
फाइनल में आरती चौधरी को सीधे सेटों में हराया
कानपुर के चार खिलाड़ियों का प्रभावशाली प्रदर्शन
पुरुष वर्ग: सत्यम गिरी गुप्ता
महिला वर्ग: प्रेक्षा तिवारी
सब-जूनियर: आशुतोष गुप्ता
होप्स: दुर्वांक
इन चारों खिलाड़ियों ने सेमीफाइनल तक का सफर तय कर तीसरा स्थान हासिल किया।
अंडर-19 और अंडर-17 वर्ग में कांटे के मुकाबले
यूथ बॉयज़ अंडर-19: गर्व सिंगला (गौतमबुद्धनगर) विजेता
यूथ गर्ल्स अंडर-19: अवनी त्रिपाठी ने दोहरा खिताब जीता
यूथ बॉयज़ अंडर-17: अर्णव पंवार (गाज़ियाबाद) विजेता
यूथ गर्ल्स अंडर-17: समृद्धि शर्मा (गौतमबुद्धनगर) चैंपियन
सब-जूनियर, कैडेट और होप्स वर्ग में भी दिखी प्रतिभा की झलक
सब-जूनियर बॉयज़: केशव खंडेलवाल (आगरा)
सब-जूनियर गर्ल्स: पहल गुप्ता (आगरा)
कैडेट बॉयज़: शौर्य गोयल (लखनऊ)
कैडेट गर्ल्स: पहल गुप्ता ने दोहरा खिताब जीता
होप्स बॉयज़: आर्यवीर बोराह (गाज़ियाबाद)
होप्स गर्ल्स: अंशिका गुप्ता (प्रयागराज)
पुरस्कार वितरण में गरिमामयी उपस्थिति
मुख्य अतिथि संजीव पाठक, अध्यक्ष, यूपीटीटीए ने विजेताओं को सम्मानित किया। साथ ही मंच पर उपस्थित रहे निर्मय मित्रा (सचिव, यूपीटीटीए), अरुण कुमार बनर्जी (निदेशक), डॉ. मोहम्मद ज़फ़र (निदेशक खेल, इंटीग्रल यूनिवर्सिटी), संजय टंडन (सचिव, कानपुर टीटी संघ), श्याम कुमार (सचिव, गौतमबुद्धनगर टीटी संघ)
75,000 रुपये के नकद पुरस्कार और ट्रॉफियां वितरित
₹25,000/- पुरस्कार उत्तर प्रदेश टेबल टेनिस संघ द्वारा
₹50,000/- पुरस्कार लखनऊ जिला टेबल टेनिस संघ द्वारा प्रदान किया गया