- उदित प्रताप ने खेली 58 रन की पारी
कानपुर, 15 मई। वीरेंद्र स्वरूप क्रिकेट एकेडमी द्वारा आयोजित डा नागेंद्र स्वरूप मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता में बुधवार को सरसौल स्टार ने रेनू ब्रॉडबैंड को 55 रन से हरा दिया। डी ए वी ग्राउंड पर सरसौल स्टार ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवर में 215 रन बनाए। उसके लिए उदित प्रताप सिंह ने 58, रोहित धवन ने नाबाद 37 और प्रतीक गुप्ता ने 36 रन बनाए। मुकेश कुमार ने 3, अनूप दीक्षित ने 2 और ऋतिक ने 1 विकेट लिया। जवाब में रेनू ब्रॉडबैंड की टीम 23.2 ओवर में 160 पर ऑल आउट हो गई। उसके लिए मो ताल्हा ने 45 और प्रियंक ने 26 रन बनाए। देव और अमित तिवारी ने 2-2 विकेट।लिए। सरसौल स्टार के उदित प्रताप सिंह को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।