संस्कृति, तुषिता, शिवाय और पर्व ने पहले दिन बनाई बढ़त

 

 

  • हरमिलाप मिशन स्कूल में दो दिवसीय अण्डर 9 राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ

कानपुर। हरमिलाप मिशन स्कूल में बुधवार को दो दिवसीय अण्डर 9 राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। पहले दिन 2 राउंड के मुकाबले के बाद बालिकाओं में संस्कृति यादव, तुषिता गुप्ता (आगरा), दीपांजलि श्रीवास्तव (गोरखपुर), सानवी ओमर (कानपुर), अनन्या सिंह चौहान (वाराणसी) 2 अंकों से बढ़त पर हैं। वहीं बालक वर्ग में शिवाय सिंह (वाराणसी), पर्व चौधरी (मथुरा), मो. इस्माइल सिद्दकी (प्रयागराज), मो. हैदर (प्रयागराज), गर्वित जैन (गाजियाबाद), जयन अब्दुला (प्रयागराज), सोहन मित्तल (गोरखपुर), अदविक माहेश्वरी (कानपुर), सिद्धान्त परिहार (उन्नाव) 2 अंकों के साथ शीर्ष पर हैं। प्रतियोगिता में उ०प्र० के विभिन्न जिलों से आये 72 बच्चों ने हिस्सा लिया जिसमें बालकों में 52 व बालिकाओं में 20 बच्चों ने हिस्सा लिया। जिसमें बालकों में अण्डर 7 इण्डिया नं 3 प्रयागराज के शिवाय सिंह व प्रयागराज की अनुप्रिया यादव विश्व रैंकिंग नं 1 खेल रही है। बालकों में 6 खिलाड़ी इण्टरनेशनल फिडे रेटिड व बालिकाओं में 2 फिडे रिटेड है। इस प्रतियोगिता में बालकों के 6 राउंड के मुकाबले होंगे जबकि बालिकाओं में 5 राउंड के मुकाबले खेले जायेंगे।

 इससे पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि एआईसीएफ के अध्यक्ष डा० संजय कपूर ने दीप प्रज्वलित कर किया। डा० संजय कपूर ने प्रत्येक बच्चे से मिलकर व प्रत्येक बच्चे के साथ फोटो खिचवाकर उत्साहवर्धन किया। स्कूल प्रबन्धक अमरजीत भाटिया ने बुके देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया एवं हरमिलाप मिशन के अध्यक्ष श्याम सुन्दर भाटिया एवं डा० एस०के० सर्राफ ने शॉल उडाया व स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती मीनू गोसाई ने स्कूल का स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित। 

इस अवसर पर स्कूल मेनेजमेन्ट कमेटी के सदस्य प्रेम अरोड़ा, रामस्वरूप भाटिया भी मौजूद रहे। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने बैण्ड एवं छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि ने बच्चों के साथ शतरंज खेलकर प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया। गुरुवार को फाइनल राउंड के उपरान्त प्रतियोगिता विजेता खिलाड़ियों को पन्द्रह हजार नकद व ट्राफी प्रदान की जायेगी, वहीं बालक एवं बालिका वर्ग में चयनित प्रथम व द्वितीय खिलाड़ी झारखण्ड में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उoप्रo का प्रतिनिधित्व करेंगे।

गुरुवार को प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि उ०प्र० चेस एण्ड स्पोर्ट्स एसोसिएसन के  ए०के० रायजादा  द्वारा सम्पन्न होगा। यह जानकारी कानपुर चेस एसोसिएसन के सचिव दिलीप श्रीवास्तव ने दी। इस प्रतियोगिता का संचालन  शिखा सक्सेना व जितेन्द्र कुमार शर्मा ने किया। प्रतियोगिता के चीफ ऑरवीटर आनन्द सिंह व सहायक कुसुम शर्मा, रूपा शुक्ला, कमल खेमानी, आलोक गुप्ता व स्कूल के गेम्स टीचर डा० बी०आर० यादव आदि मौजूद थे। स्कूल की उप प्रधानाचार्या अर्चना ओबेरॉय ने आये हुये सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

 

 

Leave a Comment