सानिया दानिश का राष्ट्रीय एथलेटिक्स खेलों में हुआ चयन

 

 

कानपुर। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के शिवाजी स्टेडियम में उत्तर प्रदेश एथलेटिक एसोसिएशन द्वारा आयोजित तृतीय अंडर 23 एज ग्रुप एथलेटिक्स प्रतियोगिता के हैमर थ्रो इवेंट में रजत पदक जीतने वाली यूनिवर्सिटी की खिलाड़ी सानिया दानिश का चयन राष्ट्रीय खेलों के लिए हुआ है। सानिया दानिश की इस उपलब्धि पर यूनिवर्सिटी के प्रशिक्षकों ने खुशी जाहिर की। सानिया के कोच राहुल दीक्षित समेत मोहित, गौरव, गोविंदा, धर्मेंद्र, अश्विन आदि प्रशिक्षकों ने खुशी जताते हुए राष्ट्रीय खेलों में बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं। वहीं, कानपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विनय पाठक ने सानिया दानिश और उनके कोच राहुल दीक्षित को बधाई दी और अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामना दी। क्रीड़ा सचिव आशीष कुमार कटियार ने यूनिवर्सिटी की छात्रा को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय में खेलों को लगातार बढ़ावा दिया जाता रहेगा। विश्वविद्यालय के लिए सानिया की यह जीत प्रेरित करने वाली है। यह यूनिवर्सिटी के लिए एक बड़ी उपलब्धि है कि कोई बच्ची राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए उत्तर प्रदेश का नेतृत्व करेगी। 

Leave a Comment